Get App

Bihar Election: मोकामा में महाड्रामा! बंद फाटक ने रोका पर्चा भरने जा रहे अनंत सिंह का काफिला, समर्थकों ने ट्रेन जल्दी निकालने को किया हंगामा

Bihar Chunav 2025: अनंत सिंह अपनी खुली जीप में सवार थे, फाटक बंद होने के कारण अचानक रुक गए। उनके पीछे समर्थकों की लंबी कतार को भी रोकना पड़ा। धूप तेज होने और नामांकन की घड़ी नजदीक आते देख उनके चेहरे पर परेशानी भी झलकी, ऐसे में कार्यकर्ताओं में बेचैनी बढ़ने लगी

Suresh Kumarअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 6:01 PM
Bihar Election: मोकामा में महाड्रामा! बंद फाटक ने रोका पर्चा भरने जा रहे अनंत सिंह का काफिला, समर्थकों ने ट्रेन जल्दी निकालने को किया हंगामा
Bihar Election: मोकामा में महाड्रामा! बंद फाटक ने रोका पर्चा भरने जा रहे अनंत सिंह का काफिला

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन की हलचल के बीच मंगलवार (14 अक्टूबर) को मोकामा सीट से JDU प्रत्याशी अनंत सिंह का रोड शो कुछ देर के लिए चर्चा का विषय बन गया। दरअसल, जब वे समर्थकों के साथ जुलूस निकालते हुए नामांकन के लिए बाढ़ की ओर बढ़ रहे थे, तभी बाढ़ रेलवे गुमटी पर रेलवे फाटक बंद होने से उनका काफिला रोकना पड़ा।

अनंत सिंह अपनी खुली जीप में सवार थे, फाटक बंद होने के कारण अचानक रुक गए। उनके पीछे समर्थकों की लंबी कतार को भी रोकना पड़ा। धूप तेज होने और नामांकन की घड़ी नजदीक आते देख उनके चेहरे पर परेशानी भी झलकी, ऐसे में कार्यकर्ताओं में बेचैनी बढ़ने लगी। जब फाटक काफी देर तक नहीं खुला, तो कुछ समर्थक रेलवे ट्रैक की ओर बढ़ गए। यहां तक कि ट्रेन के इंजन के पास पहुंच जल्दी गाड़ी निकलवाने की कोशिश करने लगे, ताकि रोड शो आगे बढ़ सके।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि फाटक बंद होने के दौरान अनंत सिंह जीप में खड़े होकर स्थिति का जायजा लेते रहे। उनके समर्थक लगातार छोटे सरकार जिंदाबाद के नारे भी लगाए। कुछ देर तक माहौल थोड़ा तनावपूर्ण जरूर हुआ, लेकिन अनंत सिंह ने कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील की।

करीब दस मिनट बाद ट्रेन पार हुई और जैसे ही फाटक खुला, समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। सबने राहत की सांस ली और रोड शो फिर जोश के साथ आगे बढ़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें