Get App

Zeeshan Qadri: जीशान कादरी ने अमाल-बसीर पर लगाया धोखा देने का आरोप! घर से निकलने के बाद निकाली भड़ास

Bigg Boss 19: टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में बीते हफ्ते एक्टर और राइटर जीशान कादरी घर से बाहर हो गए। जीशान कादरी के घर से बेघर होने से हर कोई हैरान था। वहीं अब घर से बाहर आने के बाद घरवालों को लेकर कई खुलासे किए है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 4:25 PM
Zeeshan Qadri: जीशान कादरी ने अमाल-बसीर पर लगाया धोखा देने का आरोप! घर से निकलने के बाद निकाली भड़ास
इसके साथ ही उन्होंने शहबाज बडेशा और बसीर अली को लेकर भी बड़ी बात कही है

Zeeshan Qadri: टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में बीते सप्ताह अभिनेता और राइटर जीशान कादरी का एविक्शन हो गया। जीशान कादरी के घर से बेघर होने से हर कोई हैरान था। वहीं अब घर से बाहर आने के बाद घरवालों को लेकर कई खुलासे किए है। हाल ही में एक इटरव्यू में जीशान ने कहा घर के अंदर जिन दो लोगों अमाल मलिक और तान्या मित्तल को अपना सबसे करीबी दोस्त मानते थे। वही आखिरकार उनके लिए सबसे बड़े धोखेबाज साबित हुए। इसके साथ ही उन्होंने शहबाज बडेशा और बसीर अली को लेकर भी बड़ी बात कही है।

जीशान ने क्या कहा

द फ्री प्रेस जर्नल के साथ बातचीत में जीशान ने कहा, उन्हें अपने बेदखल होने की सच्चाई तब समझ आई जब उन्होंने शो से बाहर आने के बाद कुछ अनदेखे वीडियो देखे। उन्होंने कहा, "मैं ये देखकर हैरान रह गया कि जिन लोगों को मैं अपना भाई मानता था, वही मेरे पीछे बातें कर रहे थे। नेहल, फरहाना, अमाल, बसीर और शहबाज सब मिलकर ये चर्चा कर रहे थे, कि मुझे ग्रुप से कैसे निकाला जाए और सभी इस बात से सहमत थे! मुझे हैरानी है कि किसी में भी इतनी हिम्मत नहीं थी कि ये बात मेरे सामने कह सके। अगर मैं होता, तो खुलकर कहता"

अमाल के रवैये से दुख हुआ

जीशान ने कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा तकलीफ अमाल मलिक के रवैये से हुई, क्योंकि वे उन्हें अपना भाई मानते थे। उन्होंने कहा, “मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि ये सब हो रहा है। नेहल मुझे बता सकती थी, लेकिन वो तो अपने गेम में इतनी व्यस्त थी कि उसे इसकी परवाह ही नहीं थी।” इसके बाद जीशान ने याद किया कि जब सलमान खान ने नेहल से इस मामले में सवाल किया, तब भी वह चुप रही थी

उन्होंने कहा, "यहां तक कि जब सलमान सर ने उसे अमाल का नाम न लेने के लिए टोका, तब भी उसने स्वीकार नहीं किया। जब उसने आखिरकार अमाल का सामना किया, तब भी उसने इसे टालने की कोशिश की। नेहल जानती थी कि अगर उसने मुझे बताया, तो मैं कड़ी प्रतिक्रिया दूंगा और इसका उसके गेम पर असर पड़ सकता है। इसलिए वह चुप रही।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें