Get App

India growth forecast: दो अच्छी खबर! IMF ने भारत की ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया, महंगाई का घटाया

India growth forecast: IMF ने वित्त वर्ष 2026 में भारत की विकास दर की अनुमान को बढ़ा दिया है। वहीं, मुद्रास्फीति का अनुमान घटा दिया है। जानिए IMF ने किस वजह से अपने अनुमान को रिवाइज किया है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 9:27 PM
India growth forecast: दो अच्छी खबर! IMF ने भारत की ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया, महंगाई का घटाया
FY26 की पहली तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था 7.8 प्रतिशत बढ़ी थी।

India growth forecast: भारत की अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2025-26 में तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने मंगलवार को जारी अपने अक्टूबर वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक में भारत की विकास दर का अनुमान जुलाई में 6.4 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.6 प्रतिशत कर दिया।

IMF ने कहा, 'भारत में 2025 में विकास दर 6.6 प्रतिशत और 2026 में 6.2 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। 2025 के लिए यह ऊपर की ओर रिवाइज है, क्योंकि पहले तिमाही का मजबूत असर अमेरिकी आयात पर टैरिफ बढ़ने से ज्यादा रहा। वहीं, 2026 के लिए थोड़ा कम किया गया है।'

मजबूत Q1 ने बढ़ाया भरोसा

FY26 की पहली तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था 7.8 प्रतिशत बढ़ी, जो पिछले एक साल में सबसे तेज थी। दूसरी तिमाही में भी लगभग 7 प्रतिशत की वृद्धि रहने की संभावना है। IMF ने कहा कि ग्रोथ का कारण मजबूत घरेलू मांग, सेवा निर्यात में बढ़ोतरी और वित्त वर्ष की अच्छी शुरुआत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें