एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के आईपीओ ने निवेशकों को निराश नहीं किया। 14 अक्टूबर को कंपनी के शेयर करीब 50 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए। कंपनी ने आईपीओ में 1,140 रुपये के भाव पर शेयर एलॉट किए थे। शेयर 1,710 रुपये पर लिस्ट हुए। 11,607 करोड़ रुपये का यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) था। इस इश्यू में हर कैटेगरी के इनवेस्टर्स ने दिलचस्पी दिखाई। सवाल है कि एलजी के निवेशकों के लिए आने वाला समय कैसा रहेगा?