Persistent Systems Q2: मिड-टियर आईटी सर्विसेज कंपनी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड ने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने 45.07% सालाना बढ़त के साथ ₹471.4 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। पिछली तिमाही में यह ₹324.99 करोड़ था। CNBC-TV18 सर्वे ने इस तिमाही के लिए ₹436 करोड़ का अनुमान लगाया था।