Get App

Persistent Systems Q2: आईटी कंपनी का उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन; मुनाफा 45% बढ़ा, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल

Persistent Systems Q2: मिड-टियर आईटी कंपनी Persistent Systems Ltd का मुनाफा सितंबर तिमाही में 45% बढ़ा है। ऑपरेटिंग मार्जिन सुधरा और ऑर्डर बुकिंग मजबूत रही, AI रणनीति ने प्रदर्शन को और मजबूत किया।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 5:33 PM
Persistent Systems Q2: आईटी कंपनी का उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन; मुनाफा 45% बढ़ा, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल
पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के शेयर मंगलवार को BSE पर 0.12% की गिरावट के साथ ₹5,324.25 पर बंद हुए।

Persistent Systems Q2: मिड-टियर आईटी सर्विसेज कंपनी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड ने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने 45.07% सालाना बढ़त के साथ ₹471.4 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। पिछली तिमाही में यह ₹324.99 करोड़ था। CNBC-TV18 सर्वे ने इस तिमाही के लिए ₹436 करोड़ का अनुमान लगाया था।

पर्सिस्टेंट सिस्टम्स का ऑपरेशन से रेवेन्यू 23.59% बढ़कर ₹3,580 करोड़ रहा। पिछली तिमाही में यह ₹2,897.15 करोड़ था। CNBC-TV18 ने रेवेन्यू के लिए ₹3,521 करोड़ का अनुमान लगाया था।

ऑपरेटिंग प्रदर्शन और ऑर्डर बुकिंग

ऑपरेटिंग स्तर पर EBIT 43.7% बढ़कर ₹583 करोड़ रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह ₹406.2 करोड़ था। CNBC-TV18 ने EBIT ₹552 करोड़ का अनुमान लगाया था। EBIT मार्जिन इस तिमाही में 16.3% रहा। पिछली तिमाही में 43.7% था। सर्वे ने 15.7% मार्जिन का अनुमान लगाया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें