Get App

RPSC Vacancy 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर निकली भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन

RPSC Vacancy 2025: राजस्थान के कॉलेजों में 30 विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। आयोग ने इसके लिए संशोधित विज्ञान जारी किया है। इसके लिए 20 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 20, 2025 पर 6:33 PM
RPSC Vacancy 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर निकली भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन
असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 20 सितंबर से शुरू हो चुके हैं।

RPSC Vacancy 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 30 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए संशोधित विज्ञापन जारी किया है। इसके तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके के लिए आवेदन आज, 20 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। इच्छु और योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सके हैं। इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। बता दें, इसके लिए पहले 13 दिसंबर 2024 को विज्ञापन जारी किया गया था, लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया था।

आयोग सचिव ने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती से संबंधित सेवा नियमों में संशोधन की वजह से पहले जारी विज्ञापन को वापस लिया गया और नया विज्ञापन जारी किया गया है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी ताजा अधिसूचना के मुताबिक प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 36% और लिखित परीक्षा में कुल 40% अंक प्राप्त करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को ही आगे की प्रक्रिया मे शामिल किया जाएगा। पहले आवेदन कर चुके 1.70 लाख अभ्यर्थियों को भी नया आवेदन करना होगा।

इन्हें मिलेगी प्राप्तांकों में छूट

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए इसमें 5% की छूट दी जाएगी। राजस्थान सिविल सेवा (भूतपूर्व सैनिक का आमेलन) नियम, 1988 तथा राजस्थान दिव्यांगजन अधिकार नियम, 2018 में विहित प्रावधानानुसार भूतपूर्व सैनिकों एवं दिव्यांगजनों को भी न्यूनतम उत्तीर्णांकों में छूट/रियायत दी जाएगी।

उम्र सीमा

आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए 21 से 40 के बीच उम्र सीमा निर्धारित की है। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 1 जुलाई 2025 तक 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। विभिन्न वर्गों और श्रेणियों के लिए आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट के प्रावधान भी लागू होंगे।

इन स्थितियों में उम्र की ऊपरी सीमा में विशेष छूट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें