RPSC Vacancy 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 30 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए संशोधित विज्ञापन जारी किया है। इसके तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके के लिए आवेदन आज, 20 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। इच्छु और योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सके हैं। इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। बता दें, इसके लिए पहले 13 दिसंबर 2024 को विज्ञापन जारी किया गया था, लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया था।