ICICI Bank Q1 Result: प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर जून तिमाही में 78 फीसदी बढ़कर 4616 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में ICICI Bank का नेट प्रॉफिट सिर्फ 2599 करोड़ रुपए था।
ICICI Bank Q1 Result: प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर जून तिमाही में 78 फीसदी बढ़कर 4616 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में ICICI Bank का नेट प्रॉफिट सिर्फ 2599 करोड़ रुपए था।
अप्रैल-जून 2021 के बीच कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 10,936 करोड़ रुपए रही। फिस्कल ईयर 2021 की पहली तिमाही में यह 9,280 करोड़ रुपए थी।
बैंक का कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट (प्रावधान और टैक्स की रकम निकालने से पहले) साल-दर-साल आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 8605 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 7014 करोड़ रुपए थी।
ICICI Bank का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) तिमाही दर तिमाही आधार पर 3.89 फीसदी रहा जो पिछली 26 तिमाही में ज्यादा है। मार्च 2021 तिमाही में नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.84 फीसदी है।
जून तिमाही में ICICI Bank के नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) की ग्रोथ साल-दर-साल आधार पर 17.8 फीसदी बढ़कर 10,935.7 करोड़ रुपए रही।
जून तिमाही में बैंक का स्लिपेज तिमाही-दर-तिमाही में 7231 करोड़ रुपए रहा। मार्च तिमाही में स्लिपेज 11,818 करोड़ रुपए रहा।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।