Vidnyan Sawant, AVP - Technical Research at GEPL Capital
Vidnyan Sawant, AVP - Technical Research at GEPL Capital
वीकली चार्ट पर निफ्टी ने एक इनसाइड बार कैंडलिस्टिक पैटर्न बना लिया है जो 20-वीक एसएमए (20-week simple moving average) से सपोर्ट लेकर वोलैटिलिटी में गिरावट की ओर संकेत कर रहा है। डेली चार्ट पर निफ्टी थ्री-डे रेंज में घूम रहा है। ये भी वोलैटिलिटी में गिरावट की पुष्टि कर रहा है। इसके अलावा डेली टाइम फ्रेम पर RSI (relative strength index)इंडीकेटर भी निचले स्तर पर है जो इंडेक्स में कमजोरी बने रहने को संकेत है।
निफ्टी को ओवर ऑल चार्ट पैटर्न पर नजर डालें तो ऐसा लगता है कि निफ्टी हमें 17500 – 16747 के दायरे में साइडवेज कारोबार करता दिखेगा। अब अगर निफ्टी 17500 के लेवल पार करता है तभी इसमें और तेजी आती दिखेगी। वहीं, अगर ये 16747 के नीचे जाता है तो इसमें और गिरावट आएगी।
आज की तीन शॉर्ट टर्म पिक्स जो 2-3 हफ्तों में करा सकती हैं जोरदार कमाई
Federal Bank: Buy | LTP: Rs 124.90 | फेडरल बैंक में 109 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 150 रुपए के लक्ष्य के लिए खऱीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 20 फीसदी रिटर्न मुमकिन है।
JK Paper: Buy | LTP: Rs 395 | जेके पेपर में 370 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 480 रुपए के लक्ष्य के लिए खऱीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 21 फीसदी रिटर्न मुमकिन है।
Borosil: Buy | LTP: Rs 431.65 | बोरोसिल में 380 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 550 रुपए के लक्ष्य के लिए खऱीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 27 फीसदी रिटर्न मुमकिन है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।