Get App

Trade Spotlight: आईडीएफसी, जेबीएम ऑटो और त्रिवेणी टर्बाइन ने कल दिखाई जोरदार तेजी, अभी बने रहें या निकलें?

वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स भी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 20.18 के स्तर पर आता दिखा। ये तेजड़ियों के लिए एक अच्छा संकेत है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 13, 2022 पर 11:14 AM
Trade Spotlight: आईडीएफसी, जेबीएम ऑटो और त्रिवेणी टर्बाइन ने कल दिखाई जोरदार तेजी, अभी बने रहें या निकलें?
कल के कारोबार में आईडीएफसी, जेबीएम ऑटो और त्रिवेणी टर्बाइन में जोरदार एक्शन देखने को मिला था

बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो, एफसीजी और टेक्नोलॉजी स्टॉक में आई खरीदारी के दम पर 12 अक्टूबर के कारोबार में पिछले दिन की आधा से ज्यादा गिरावट की भरपाई करते हुए बाजार हरे निशान में बंद हुआ। कल के कारोबार में वायदा के अधिकांश शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप और शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। सेंसेक्स कल 479 अंक बढ़कर 57,626 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 140 अंक बढ़कर 17,240 पर बंद हुआ।

निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल या एक इन साइड बार जैसा पैटर्न बनाया। कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे- मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी- मिड कैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। जबकि निफ्टी स्माल कैप 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस बीच वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स भी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 20.18 के स्तर पर आता दिखा। ये तेजड़ियों के लिए एक अच्छा संकेत है।

Hot Stocks: कमजोर बाजार में भी ये शेयर करा सकते हैं डबल डिजिट कमाई, पोर्टफोलियो में करें शामिल

कल के कारोबार में आईडीएफसी, जेबीएम ऑटो और त्रिवेणी टर्बाइन में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। आईडीएफसी 5 फीसदी भागकर 76.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं जेबीएम ऑटो में 12 फीसदी की रैली आई थी। और यह 450.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह त्रिवेणी टर्बाइन भी करीब 5 फीसदी की बढ़त के साथ 266.30 के स्तर पर बंद हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें