नवंबर सीरीज के पहले दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 17800 के ऊपर टिकने में कामयाब नजर आ रहा है। वहीं, बैंक निफ्टी और मिडकैप में ऊपरी स्तरों से दबाव देखने को मिल रहा है। ओल्ड इकोनॉमी से जुड़े शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। कोल इंडिया, पेट्रोनेट, ONGC और गेल के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। लेकिन मेटल और फार्मा में आज मुनाफावसूली का मूड देखने को मिल रहा है।