Get App

एलारा कैपिटल के राज भट्ट ने कहा, ब्रिटेन के बाद अमेरिका में भी आएगी मंदी, भारत की स्थिति बेहतर

ब्रिटेन के बाद अमेरिका में भी मंदी आनी है। ब्रिटेन से इंडस्ट्री को ज्यादा मदद की उम्मीद कम है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 09, 2022 पर 2:47 PM
एलारा कैपिटल के राज भट्ट ने कहा, ब्रिटेन के बाद अमेरिका में भी आएगी मंदी, भारत की स्थिति बेहतर
राज भट्ट के मुताबिक अमेरिका की इकोनॉमी दुनिया भर के लिए सबसे बड़ा चैलेंज है।

नवंबर सीरीज के पहले दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 17800 के ऊपर टिकने में कामयाब नजर आ रहा है। वहीं, बैंक निफ्टी और मिडकैप में ऊपरी स्तरों से दबाव देखने को मिल रहा है। ओल्ड इकोनॉमी से जुड़े शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। कोल इंडिया, पेट्रोनेट, ONGC और गेल के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। लेकिन मेटल और फार्मा में आज मुनाफावसूली का मूड देखने को मिल रहा है।

कमजोर नतीजों के बाद SBIकार्ड में आज तेज गिरावट देखने को मिल रही है। ये शेयर करीब 5 फीसदी फिसलकर FNO का टॉप लूजर बना है। 30 सिंतबर 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में तिमाही दर तिमाही आधार पर SBI CARDS का मुनाफा 16 फीसदी घटा है। अधर अच्छे नतीजों के बाद टाटा केमिकल्स में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। टाटा केमिकल्स के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा फिसले हैं। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 176 फीसदी बढ़कर 685 करोड़ रुपये रहा है। रेवेन्यू में भी 40 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। लेकिन मार्जिन अनुमान से कम बढ़ा है।

Hot Stocks: 2-3 हफ्ते में ही हासिल करना चाहते हैं डबल डिजिट रिटर्न तो इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल

ये तो रही आज के बाजार की चाल। अब आइए देखते हैं आगे की संभावनाओं पर एलारा कैपिटल के VC और CEO राज भट्ट की क्या है राय। सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हुई बातचीत में राज भट्ट ने कहा कि ब्रिटेन के बाद अमेरिका में भी मंदी आने की संभावना है। लेकिन बाकि देशों के मुकाबले भारतीय इकोनॉमी की स्थिति काफी बेहतर है। उन्होंने कहा कि वे इंडिया को लेकर बुलिश हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें