पैनोरमा के सीईओ अल्पेश फूरिया का कहना है कि बाजार में अब 12000 का स्तर देखने को मिल सकता है। अल्पेश ने कर्नाटक बैंक फ्यूचर में 141 रुपये के लक्ष्य और 134 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह दी है। इसके अलावा टेक सोल्यूशंस में भी 172 से 185 रुपये के लक्ष्य और 135 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने को कहा है।
टेक्निकल एनालिस्ट सर्वेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि बाजार में तेजी देखते हुए 12000 का स्तर छूने की उम्मीद बनी है। इन्होंने एचपीसीएल में 268 से 269 रुपये के लक्ष्य और 261 रुपये से स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने को कहा है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के गौरव बिस्सा ने बजाज फाइनैंस फ्यूचर में 3150 रुपये लक्ष्य और 3000 रुपये स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की राय दी है।
शर्मिला जोशी डॉटकॉम के शर्मिला जोशी का कहना है कि जेट एयरवेज के संकट और वर्तमान परिस्थितयों को देखते हुए इससे दूर रहने में समझदारी है।