Get App

₹3,000 करोड़ जुटाएगी ACME Solar, बोर्ड ने दी मंजूरी

यह मीटिंग दोपहर 02:24 बजे (IST) शुरू हुई और दोपहर 03:40 बजे (IST) समाप्त हुई। यह जानकारी कंपनी की वेबसाइट www.acmesolar.in पर उपलब्ध है।

alpha deskअपडेटेड Aug 28, 2025 पर 7:38 AM
₹3,000 करोड़ जुटाएगी ACME Solar, बोर्ड ने दी मंजूरी

ACME Solar Holdings Limited के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने 27 अगस्त, 2025 को हुई अपनी मीटिंग में ₹3,000 करोड़ का फ़ंड जुटाने और एक नए संयुक्त वैधानिक ऑडिटर की नियुक्ति सहित कई अहम फ़ैसलों को मंजूरी दी।

 

बोर्ड ने इक्विटी शेयर या अन्य इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट जारी करके योग्य संस्थागत नियोजन (QIP), फ़र्दर पब्लिक ऑफ़र (FPO), प्राइवेट प्लेसमेंट या इनके कॉम्बिनेशन सहित स्वीकार्य तरीकों से ₹3,000 करोड़ तक का फ़ंड जुटाने की मंजूरी दे दी है। यह नियामक और वैधानिक मंजूरियों के अधीन है और इसे आगामी 10वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में सदस्यों के सामने रखा जाएगा।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें