Bajaj Housing Finance ने 13 अक्टूबर 2025 को प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 1,000.09 करोड़ रुपये के सुरक्षित रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) आवंटित किए हैं। इन डिबेंचरों को BSE लिमिटेड के होलसेल डेट मार्केट सेगमेंट में लिस्ट करने का प्रस्ताव है।