EPFO new rules: एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने सोमवार, 13 अक्टूबर को हुई सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बैठक में कई बड़े फैसले किए। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में कई अहम बदलावों को मंजूरी दी गई। इनका मकसद नौकरीपेशा लोगों को राहत देना है। अब EPF अकाउंट से पैसा निकालना पहले से कहीं आसान हो गया है।