Go Digit General Insurance के शेयर को GST अथॉरिटी से 14.99 करोड़ रुपये का डिमांड कम शो कॉज नोटिस (SCN) मिला है। यह नोटिस सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स एक्ट, 2017 की धारा 74(1) और दिल्ली GST एक्ट, 2017 के तहत इंटीग्रेटेड गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स एक्ट, 2017 की धारा 20 के साथ जारी किया गया था। इस डिमांड में लागू होने वाला ब्याज और जुर्माना भी शामिल है।