Get App

Go Digit को झटका, मिला करोड़ों का GST डिमांड नोटिस

SCN में ऊपर बताई गई टैक्स क्लेम की राशि का उल्लेख किया गया है और यह विचाराधीन है।

alpha deskअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 12:22 PM
Go Digit को झटका, मिला करोड़ों का GST डिमांड नोटिस

Go Digit General Insurance के शेयर को GST अथॉरिटी से 14.99 करोड़ रुपये का डिमांड कम शो कॉज नोटिस (SCN) मिला है। यह नोटिस सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स एक्ट, 2017 की धारा 74(1) और दिल्ली GST एक्ट, 2017 के तहत इंटीग्रेटेड गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स एक्ट, 2017 की धारा 20 के साथ जारी किया गया था। इस डिमांड में लागू होने वाला ब्याज और जुर्माना भी शामिल है।

 

यह SCN मंगलवार, 23 सितंबर 2025 को दोपहर 1:27 बजे ऑफिस ऑफ द कमिश्नर, CGST ऑडिट-I, नई दिल्ली से प्राप्त हुआ।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें