Get App

CESC ने सिटीबैंक को एलॉट किए ₹300 करोड़ की डेट सिक्योरिटीज

कंपनी सेक्रेटरी और कंप्लायंस ऑफिसर।

alpha deskअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 12:22 PM
CESC ने सिटीबैंक को एलॉट किए ₹300 करोड़ की डेट सिक्योरिटीज

CESC लिमिटेड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर ₹300 करोड़ के कुल 30,000 रिडीमेबल, सीनियर, सिक्योर्ड, अनलिस्टेड, रेटेड नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है।

 

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की समिति ने आज, 26 सितंबर, 2025 को हुई अपनी बैठक में आवंटन को मंजूरी दी। प्रत्येक डिबेंचर का फेस वैल्यू ₹1,00,000 है और इसे सिटीबैंक N.A. को आवंटित किया गया है, जिसका रजिस्टर्ड ऑफिस 12वीं मंजिल, फर्स्ट इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर, सी-54 और सी-55, जी-ब्लॉक, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा (पूर्व), मुंबई, 400 051 में स्थित है।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें