Hindustan Unilever के शेयर मंगलवार के कारोबार में ऊपर कारोबार कर रहे थे, जिसमें स्टॉक का भाव फिलहाल 2,521.90 रुपये प्रति शेयर है, जो कि पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के भाव से 0.21 प्रतिशत की मामूली बढ़त है, सुबह 11:30 बजे तक। ऐसा तब हुआ जब स्टॉक 2,529.70 रुपये के दिन के सबसे ज्यादा भाव और 2,510.00 रुपये के सबसे कम भाव पर पहुंचा।