Bharti Airtel का शेयर आज बुधवार को दोपहर 12:20 बजे तक NSE पर 1.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,068.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान 26.9 लाख से ज्यादा शेयरों का कारोबार हुआ। शेयर में यह तेजी पिछले दिन के शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के भाव के मुकाबले मापी गई है।
