Mahindra & Mahindra के शेयर ने घोषणा की कि Mahindra Last Mile Mobility Limited (MLMML) में उसकी हिस्सेदारी अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय वरीयता शेयरों (CCPS) के रूपांतरण से उत्पन्न इक्विटी शेयरों के आवंटन के बाद घटकर 78.11 प्रतिशत हो गई है। यह बदलाव इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IFC) और इंडिया जापान फंड (IJF) को पहले से किए गए समझौतों के अनुसार किए गए आवंटनों का परिणाम है।