Patanjali Foods Limited ने कंपनी के वैधानिक ऑडिटर के तौर पर मेसर्स चतुर्वेदी एंड शाह एलएलपी, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के इस्तीफे के इरादे की घोषणा की है। मेसर्स चतुर्वेदी एंड शाह एलएलपी, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के वैधानिक ऑडिटर के पद से इस्तीफा देने की स्थिति में मेसर्स वॉकर चांडियोक एंड कंपनी एलएलपी, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स कंपनी के वैधानिक ऑडिटर के रूप में बने रहेंगे।