Get App

स्टॉक विकल्प योजना 2018 के तहत SBI Life ने एलॉट किए 92,776 इक्विटी शेयर

कंपनी ने अनुरोध किया है कि उपरोक्त जानकारी को रिकॉर्ड में लिया जाए।

alpha deskअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 7:36 AM
स्टॉक विकल्प योजना 2018 के तहत SBI Life ने एलॉट किए 92,776 इक्विटी शेयर

SBI Life ने SBI Life एम्प्लॉइज स्टॉक ऑप्शन स्कीम 2018 के तहत निहित विकल्पों के प्रयोग के बदले इक्विटी शेयरों के आवंटन की घोषणा की है।

 

बोर्ड स्टेकहोल्डर्स रिलेशनशिप एंड सस्टेनेबिलिटी कमेटी ने 17 सितंबर, 2025 को हुई अपनी बैठक में ₹10 के फेस वैल्यू वाले 92,776 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें