एशिया कप 2025 में सुपर फोर का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस मुकाबले के दौरान मैदान पर काफी गहमागहमी देखने को मिली। वहीं सुपर-4 मुकाबले में जब पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ भारतीय बल्लेबाजों के विकेट निकालने में सफल नहीं पाए हो पाए तो उन्होंने मैदान पर फैंस की ओर उकसाने वाले इशारे किए। हारिस रऊफ ने भारतीय फैंस की तरफ '6-0' का इशारा किया, जिसे खेलभावना के खिलाफ माना जा रहा है। आइए जानते हैं रऊफ को इसके लिए क्या सजा मिल सकती है।