IND vs PAK: एशिया कप 2025 में सुपर फोर का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाई। पाकिस्तान ने भारत को 172 रन का टारगेट दिया। भारत के अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत आसानी से टारगेट हासिल कर लिया। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। वहीं पाकिस्तान की टीम इस हार को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है। अब पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने फखर जमान के आउट होने पर बड़ा बयान दिया है।
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि फखर जमान को गलत तरीके से आउट दिया गया और अगर वो क्रीज पर टिके रहते तो मैच का नतीजा बदल सकता था।
पाकिस्तानी चैनल तपमद पर बातचीत में शोएब अख्तर ने फखर जमान के आउट होने के फैसले को अचानक और नाइंसाफी भरा बताया। उन्होंने कहा, "फखर आउट नहीं थे। अगर रिव्यू के दौरान स्थिति साफ नजर नहीं आती, तो बल्लेबाज को संदेह का लाभ मिलना चाहिए था। लेकिन यहां मिडविकेट कैमरे से सही एंगल ही नहीं दिखाया गया। जबकि 26 कैमरे मौजूद थे, फिर भी सही शॉट नहीं मिला और केवल दो एंगल देखकर उन्हें आउट दे दिया गया"। अख्तर ने आगे कहा, "कौन जाने, अगर फखर क्रीज पर रुका होता, तो मैच का नतीजा शायद कुछ और होता। अंपायरिंग का स्तर मजाक था। गेंद साफ तौर पर पहले जमीन पर लगी थी। ग्लव्स नीचे था ही नहीं।"
भारत-पाकिस्तान के इस रोमांचक मुकाबले में तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर बड़ा विवाद हुआ। हार्दिक पांड्या की ऑफ-कटर पर फखर जमान ने शॉट खेला, गेंद हल्की सी बैट से लगी और विकेटकीपर संजू सैमसन के दास्तानों में चली गई। अंपायर ने फखब को कैच आउट दे दिया, जबकि फखर के मुताबिक गेंद दस्तानों तक पहुंचने से पहले जमीन को छू चुकी थी। मैच के दौरान अंपायर का फैसला थर्ड अंपायर को भेजा गया, जहां रीप्ले को कई बार जूम करके देखा गया। गेंद दस्तानों तक पहुंचने से पहले जमीन के बेहद करीब लग रही थी, लेकिन काफी देर तक जांच के बाद तीसरे अंपायर ने फखर जमान को आउट दे दिया। यह फैसला सुनकर फखर हैरान रह गए और थोड़ी देर तक यकीन नहीं कर पाए, फिर निराश होकर पवेलियन लौट गए।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तेज शुरुआत की और शुरुआती 15 गेंदों में 23 रन बना लिए। हालांकि फखर जल्दी आउट हो गए, लेकिन साहिबजादा फरहान के अर्धशतक की मदद से टीम ने 172 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में भारत के सलामी बल्लेबाजों अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने 105 रनों की मजबूत पार्टनरशिप की और तिलक वर्मा की आक्रामक पारी के दम पर सात गेंदें बाकी रहते आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लिया।