Credit Cards

Suryakumar Yadav: 'अब कोई मुकाबला ही नहीं है...', भारत-पाकिस्तान मैच को राइवलरी कहने पर बोले कप्तान सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav: सूर्या ने यह बयान तब दिया जब एक वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार ने उससे पूछा कि क्या दोनों टीमों के बीच के स्टैंडर्ड का अंतर बहुत बढ़ गया है। इस पर सूर्यकुमार ने सीधे जवाब देते हुए कहा, 'सर, मेरा अनुरोध है कि हमें अब भारत बनाम पाकिस्तान मैचों को राइवलरी कहना बंद कर देना चाहिए

अपडेटेड Sep 22, 2025 पर 1:05 PM
Story continues below Advertisement
सूर्या ने कहा राइवलरी क्या है? अगर दो टीमों ने 15 मैच खेले हैं और स्कोर 8-7 है, तो वह एक राइवलरी है। यहां यह 12-3 है। कोई मुकाबला ही नहीं है

India vs Pakistan: बीते दिन दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जबरदस्त जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच होने वाले मैचों को अब 'राइवलरी' कहना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में जीत और हार के अंतर को बताते हुए अपनी बात को सही भी ठहराया।

दोनों टीमों का कोई मुकाबला ही नहीं है: सूर्या

सूर्या ने यह बयान तब दिया जब एक वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार ने उससे पूछा कि क्या दोनों टीमों के बीच के स्टैंडर्ड का अंतर बहुत बढ़ गया है। इस पर सूर्यकुमार ने सीधे जवाब देते हुए कहा, 'सर, मेरा अनुरोध है कि हमें अब भारत बनाम पाकिस्तान मैचों को राइवलरी कहना बंद कर देना चाहिए।' जब पत्रकार ने बीच में टोकते हुए 'राइवलरी' नहीं बल्कि 'स्टैंडर्ड' की बात करने का हवाला दिया, तो भारतीय कप्तान ने कहा, 'सर, राइवलरी और स्टैंडर्ड दोनों एक ही हैं। राइवलरी क्या है? अगर दो टीमों ने 15 मैच खेले हैं और स्कोर 8-7 है, तो वह एक राइवलरी है। यहां यह 12-3 है। कोई मुकाबला ही नहीं है।'


हालिया मैचों में भारतीय टीम का रहा है दबदबा

एशिया कप में भारत की यह अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ दूसरी जीत थी, इससे पहले ग्रुप स्टेज में भी भारत ने उन्हें 7 विकेट से हराया था। 2022 के टी20 विश्व कप के बाद से, यह व्हाइट बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान पर भारत की लगातार सातवीं जीत थी। पिछले कुछ मैचों में भारत के दबदबे का रिकॉर्ड इस प्रकार है:

एशिया कप 2025: भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की

एशिया कप 2025: भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की

टी20 विश्व कप 2024: भारत ने 6 रनों से जीत हासिल की

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023: भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की

एशिया कप 2023: भारत ने 228 रनों से जीत हासिल की

टी20 विश्व कप 2022: भारत ने 4 विकेट से जीत हासिल की

रिकॉर्ड बुक में भी भारत का पलड़ा भारी

पाकिस्तान के खिलाफ 15 टी20I मैचों में से भारत ने 12 में जीत हासिल की है, जबकि केवल तीन बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। सूर्यकुमार यादव के इस बयान को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और एक नई बहस छिड़ गई है।

यह भी पढ़ें- India Vs Pak: अभिषेक शर्मा ने बल्ले से कोहराम मचाकर निकाल दी पाकिस्तान की हेकड़ी, जीत के बाद 4 शब्दों का ट्वीट वायरल

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Sep 22, 2025 12:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।