India vs Pakistan: बीते दिन दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जबरदस्त जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच होने वाले मैचों को अब 'राइवलरी' कहना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में जीत और हार के अंतर को बताते हुए अपनी बात को सही भी ठहराया।
दोनों टीमों का कोई मुकाबला ही नहीं है: सूर्या
सूर्या ने यह बयान तब दिया जब एक वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार ने उससे पूछा कि क्या दोनों टीमों के बीच के स्टैंडर्ड का अंतर बहुत बढ़ गया है। इस पर सूर्यकुमार ने सीधे जवाब देते हुए कहा, 'सर, मेरा अनुरोध है कि हमें अब भारत बनाम पाकिस्तान मैचों को राइवलरी कहना बंद कर देना चाहिए।' जब पत्रकार ने बीच में टोकते हुए 'राइवलरी' नहीं बल्कि 'स्टैंडर्ड' की बात करने का हवाला दिया, तो भारतीय कप्तान ने कहा, 'सर, राइवलरी और स्टैंडर्ड दोनों एक ही हैं। राइवलरी क्या है? अगर दो टीमों ने 15 मैच खेले हैं और स्कोर 8-7 है, तो वह एक राइवलरी है। यहां यह 12-3 है। कोई मुकाबला ही नहीं है।'
हालिया मैचों में भारतीय टीम का रहा है दबदबा
एशिया कप में भारत की यह अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ दूसरी जीत थी, इससे पहले ग्रुप स्टेज में भी भारत ने उन्हें 7 विकेट से हराया था। 2022 के टी20 विश्व कप के बाद से, यह व्हाइट बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान पर भारत की लगातार सातवीं जीत थी। पिछले कुछ मैचों में भारत के दबदबे का रिकॉर्ड इस प्रकार है:
एशिया कप 2025: भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की
एशिया कप 2025: भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की
टी20 विश्व कप 2024: भारत ने 6 रनों से जीत हासिल की
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023: भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की
एशिया कप 2023: भारत ने 228 रनों से जीत हासिल की
टी20 विश्व कप 2022: भारत ने 4 विकेट से जीत हासिल की
रिकॉर्ड बुक में भी भारत का पलड़ा भारी
पाकिस्तान के खिलाफ 15 टी20I मैचों में से भारत ने 12 में जीत हासिल की है, जबकि केवल तीन बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। सूर्यकुमार यादव के इस बयान को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और एक नई बहस छिड़ गई है।