IT Stocks: अमेरिका के H-1B वीजा फीस बढ़ाने के ऐलान के बाद आज 22 सितंबर को भारतीय आईटी कंपनियों के शेयरों में भारी दबाव देखा गया। निफ्टी आईटी इंडेक्स के सभी शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। परसिस्टेंट सिस्टम, टेक महिंद्रा, कोफोर्ज, एमफैसिस और इंफोसिस जैसी कंपनियों के शेयर 6 फीसदी तक टूट गए। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद अमेरिका ने H-1B वीजा के लिए फीस को करीब 100 गुना बढ़ाकर 1 लाख डॉलर (करीब 88 लाख रुपये) कर दिया है। यह फीस वीजा आवेदन करते समय देना होगा।