Get App

H-1B Visa News: इन आईटी शेयरों पर पड़ सकता है सबसे अधिक असर, एक्सपर्ट्स ने बताई वजह

IT Stocks: अमेरिका के H-1B वीजा फीस बढ़ाने के ऐलान के बाद आज 22 सितंबर को भारतीय आईटी कंपनियों के शेयरों में भारी दबाव देखा गया। निफ्टी आईटी इंडेक्स के सभी शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। परसिस्टेंट सिस्टम, टेक महिंद्रा, कोफोर्ज, एमफैसिस और इंफोसिस जैसी कंपनियों के शेयर 6 फीसदी तक टूट गए। ट्रंप के आदेश के बाद अमेरिका ने H-1B वीजा के लिए फीस को करीब 100 गुना बढ़ाकर 1 लाख डॉलर कर दिया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 3:48 PM
H-1B Visa News: इन आईटी शेयरों पर पड़ सकता है सबसे अधिक असर, एक्सपर्ट्स ने बताई वजह
IT Stocks: CLSA का कहना है कि H-1B वीजा फीस बढ़ोतरी असर सीमित रहेगा

IT Stocks: अमेरिका के H-1B वीजा फीस बढ़ाने के ऐलान के बाद आज 22 सितंबर को भारतीय आईटी कंपनियों के शेयरों में भारी दबाव देखा गया। निफ्टी आईटी इंडेक्स के सभी शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। परसिस्टेंट सिस्टम, टेक महिंद्रा, कोफोर्ज, एमफैसिस और इंफोसिस जैसी कंपनियों के शेयर 6 फीसदी तक टूट गए। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद अमेरिका ने H-1B वीजा के लिए फीस को करीब 100 गुना बढ़ाकर 1 लाख डॉलर (करीब 88 लाख रुपये) कर दिया है। यह फीस वीजा आवेदन करते समय देना होगा।

परसिस्टेंट सिस्टम, कोफोर्ज और एमफैसिस जैसी मिडकैप आईटी कंपनियों ने शेयर बाजारों को भेजे बयान में बताया कि H-1B वीजा फीस बढ़ोतरी से उनके कारोबार पर सीमित असर पड़ेगा। हालांकि इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो और टेक महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियों पर इसका अधिक असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज फर्मों की इस मामले में क्या राय है?

BofA Securities

सब समाचार

+ और भी पढ़ें