Stock in Focus: RPG ग्रुप की कंपनी और ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर दिग्गजKEC International Limited ने सोमवार (22 सितंबर) को बताया कि उसे ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) बिजनेस में 3,243 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने कहा कि इसमें उसका अब तक का सबसे बड़ा EPC ऑर्डर भी शामिल है। नए ऑर्डर में UAE में 400 kV ट्रांसमिशन लाइन और अमेरिका में टावर्स, हार्डवेयर और पोल की सप्लाई शामिल है।