Get App

Stock in Focus: ₹3243 करोड़ का मिला नया ऑर्डर, फोकस में रहेगा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का स्टॉक

Stock in Focus: दिग्गज इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को ₹3,243 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। इसमें उसका सबसे बड़ा EPC प्रोजेक्ट शामिल है। इसका असर कंपनी के शेयरों पर दिख सकता है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 10:27 PM
Stock in Focus: ₹3243 करोड़ का मिला नया ऑर्डर, फोकस में रहेगा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का स्टॉक
KEC International के शेयर सोमवार को 0.09% की गिरावट के साथ 865.95 रुपये पर बंद हुए।

Stock in Focus: RPG ग्रुप की कंपनी और ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर दिग्गजKEC International Limited ने सोमवार (22 सितंबर) को बताया कि उसे ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) बिजनेस में 3,243 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने कहा कि इसमें उसका अब तक का सबसे बड़ा EPC ऑर्डर भी शामिल है। नए ऑर्डर में UAE में 400 kV ट्रांसमिशन लाइन और अमेरिका में टावर्स, हार्डवेयर और पोल की सप्लाई शामिल है।

पहली तिमाही के नतीजे

KEC International Ltd ने FY25 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए अच्छे आंकड़े पेश किए। नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 42.3% बढ़कर 125 करोड़ रुपये हुआ, जो पिछले साल इसी तिमाही में 87.6 करोड़ रुपये था। कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना 11.3% बढ़कर 5,023 करोड़ रुपये हो गई। यह पिछले साल 4,512 करोड़ रुपये थी।

ऑपरेटिंग प्रदर्शन भी काफी सुधरा। EBITDA सालाना 29.5% बढ़कर 350 करोड़ रुपये हुआ। वहीं, मार्जिन 6% से बढ़कर 7% हो गया, जो बेहतर कॉस्ट एफिशिएंसी और प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन को दिखाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें