Get App

Shree Cement 28 अक्टूबर को Q2FY26 के नतीजे घोषित करेगी

घोषणा के बाद ICICI Securities द्वारा उसी दिन शाम 5:00 बजे एक कॉन्फ्रेंस कॉल आयोजित की जाएगी। घोषणा और उसके बाद होने वाली कॉन्फ्रेंस कॉल से Shree Cement के वित्तीय स्वास्थ्य और वित्तीय वर्ष के लिए रणनीतिक दिशा को समझने में मदद मिलेगी

alpha deskअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 4:16 PM
Shree Cement 28 अक्टूबर को Q2FY26 के नतीजे घोषित करेगी

Shree Cement वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) के वित्तीय नतीजे 28 अक्टूबर, 2025 को घोषित करने वाली है। घोषणा के बाद ICICI Securities द्वारा उसी दिन शाम 5:00 बजे (IST) एक कॉन्फ्रेंस कॉल आयोजित की जाएगी।

 

कॉन्फ्रेंस कॉल में कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर चर्चा करने और निवेशकों और एनालिस्ट के सवालों के जवाब देने के लिए श्री नीरज अखौरी (मैनेजिंग डायरेक्टर), श्री अशोक भंडारी (सीनियर एडवाइजर) और श्री सुभाष जाजू (CFO) सहित प्रमुख मैनेजमेंट कर्मी शामिल होंगे।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें