Indian Railways: ट्रेन पूरी तरह से स्टील से बनी होती है। इंजन, कोच से लेकर पहिये सब लोहे के होते हैं। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि स्टील से बनी ट्रेन इलेक्ट्रिसिटी से चलती है और फिर भी इसमें करंट नहीं फैलता है। वहीं लोहा और पानी में करंट फैलने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है
अपडेटेड Mar 08, 2024 पर 08:59