US Remittance Tax : वर्ल्ड बैंक और RBI के आंकड़ों के मुताबिक साल 2024-25 में भारत में विदेश से कुल ₹11.60 लाख करोड़ रुपए का रेमिटेंस आया। पिछले 8 साल में विदेश से आने वाली रेमिटेंस की रकम डबल हो चुकी है। इसमें अमेरिका से आने वाले रेमिटेंस का हिस्सा करीब 25 फीसदी है
अपडेटेड Jul 02, 2025 पर 12:35