Credit Cards

AC Air Filter: कितने दिनों में धोना चाहिए AC का फिल्टर? एक छोटी गलती से भरना पड़ सकता है मोटा बिल, ऐसे करें साफ

AC Air Filter: आपको ठंडी हवा के लिए अपने एसी के एयर फिल्टर की सफाई करते रहना चाहिए। अगर सही समय पर फिल्टर की सफाई नहीं की गई तो कूलिंग पर बुरा असर पड़ सकता है। बहुत दिनों तक फिल्टर गंदा होने पर कंप्रेसर पर जोर पड़ता है। फिल्टर पर जमा गंदगी एयरफ्लो को रोक देती है। जिससे रूम ठंडा होने में काफी टाइम लगता है

अपडेटेड May 24, 2023 पर 11:56 AM
Story continues below Advertisement
AC Air Filter: अगर आपका एयर कंडीशन बाहर धूल वाले इलाके में है तो इसकी नियमित सफाई हर हफ्ते करनी चाहिए

AC Air Filter: देश के कई इलाके भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। ऐसे में बहुत से लोग गर्मी से बचने के लिए अपने घरों में एयर कंडीशन लगावा रखे होंगे। अगर आपके घर में भी एयर कंडीशन लगा है, तो उसमें दो चीजें जरूर करें। इससे आपके पैसे बचेंगे। बिजली का बिल कम आएगा और ठंड भी शिमला वाली जैसी मिलेगी। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने एसी में लगे फिल्टर को खास तौर से ध्यान देना होगा। फिल्टर गंदा होने से कूलिंग पर असर पड़ता है। फिल्टर में गंदगी जमा होने से एसी ढंग से काम नहीं कर पाता है।

अगर आप ऐसी जगह में रहते हैं। जहां धूल या प्रदूषण ज्यादा है तो एयर फिल्टर में गंदगी जम जाती है। ऐसे एरिया में तो फिल्टर में गंदगी और मलबे के तेजी से जमा होने की संभावना है। इसके अलावा, गर्म और आर्द्र मौसम के दौरान एसी का ज्यादा इस्तेमाल होता है। जिससे एयर फिल्टर पर धूल के कण जल्दी जम जाते हैं।

AC के फिल्टर को कितने दिन में करें साफ?


सफाई कितने दिनों में कर लेनी चाहिए, इस सवाल का जवाब कई फैक्टर प निर्भर करता है। पहले यह चेक करना होगा कि आपके एसी में कौन-सा फिल्टर लगाया गया है? दरअसल, डिस्पोजेबल फिल्टर को बार-बार बदलने की आवश्यकता हो सकती है। जबकि रियूज होने वाले फिल्टर को नियमित सफाई करना बहुत जरूरी है। अगर बेहतर और स्वच्छ हवा चाहते हैं तो 2 हफ्तों में एसी एयर फिल्टर साफ कर लेना चाहिए। हालांकि, आपको एक महीने में तो हर हाल में एयर फिल्टर की सफाई कर लेनी चाहिए। इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि एक महीने से पहले अगर एयर फिल्टर गंदा दिखाई दे रहा है तो तुरंत सफाई कर देनी चाहिए।

घर में लगा है एयर कंडीशनर? बिजली का बिल कम करने के ये हैं बेहद आसान टिप्स

कूलिंग पर पड़ता है असर

अगर आपको सफाई करनी नहीं आती है तो आप किसी प्रोफेशनल को सफाई करने के लिए बुला सकते हैं। अगर सही समय पर फिल्टर की सफाई नहीं की गई तो कूलिंग पर बुरा असर पड़ सकता है। बहुत दिनों तक फिल्टर गंदा होने पर कंप्रेसर पर जोर पड़ता है। फिल्टर पर जमा गंदगी एयरफ्लो को रोक देती है। जिससे रूम ठंडा होने में काफी टाइम लगता है।

जानिए कैसे करें साफ

वाशेबल फिल्टर

अगर आपके एयर प्यूरीफायर का फिल्टर साफ करने लायक है तो उसे साबुन के पानी में भिगोइए। उसके बाद किसी मुलायम सूती कपड़े से साफ कर सकते हैं। इसके साथ ही धूल हटाने के लिए फिल्टर पर पानी डाल सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि HEPA फिल्टर थोड़े नाजुक होते हैं तो उन पर कोई फोर्स पड़ेगा तो उन्हें नुकसान पहुंच सकता है। लिहाजा बेहद नरम तरीके से सफाई करें।

नॉन-वाशेबल फिल्टर

नॉन-वाशेबल फिल्टर को साफ करने के लिए पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इस प्रकार के फिल्टर्स के लिए किसी भी तरह के लिक्विड का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इसके लिए सिर्फ एक सूखा, साफ और सूती कपड़ा लीजिए और सफाई कीजिए। धूल की लेयर हटाने के लिए ऐसे फिल्टर को धीरे से रगड़ सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्रकार के फिल्टर को जोर से टैप नहीं करना चाहिए। इससे इसे नुकसान पहुंच सकता है। अगर आप ऐसा करते है तो फिल्टर खराब हो सकता है और आपको उसे बदलना पड़ सकता है। इस प्रकार के फिल्टर सॉफ्ट होते हैं और इन्हें आराम से ही साफ करना चाहिए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।