AC Gas leak: इन वजहों से लीक हो सकती है एसी की गैस, बिलकुल न करें ऐसी गलती...बन सकती है जानलेवा!

गैस लीक भी आग को और ज्यादा खतरनाक बना सकता है क्योंकि कुछ रेफ्रिजरेंट गैसें ज्वलनशील होती हैं। हालाँकि, नया R32 कूलेंट कम ज्वलनशील है, लेकिन यह पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। अगर कहीं से गैस लीक हो रही हो और आसपास कोई चिंगारी हो, तो आग भड़क सकती है

अपडेटेड Mar 29, 2025 पर 10:21 PM
Story continues below Advertisement
Air Conditioners: एयर कंडीशनर खराब होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे गैस (कूलेंट) लीक।

AC gas leak : गर्मी का मौसम शुरु हो गया है और इस गर्म हवाओं के मौसम में एयर कंडीशनर (AC) हमारे लिए बड़ी राहत लेकर आता है। चिलचिलाती धूप और हीट से बचाने में इसकी बड़ी भूमिका है। वहीं गर्मी के इस सीजन में एसी अच्छे से मेन्टेन नहीं किया जाता तो वो काफी खतरनाक भी साबित हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने एयर कंडिशनर की ठीक से मेन्टेन करें।

एयर कंडीशनर में गैस लीक का खतरा

एयर कंडीशनर खराब होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे गलत सेटिंग या तापमान का सही सेट न होना। लेकिन एक आम समस्या, जिसे अक्सर नजरअंदाज किया जाता है, वह है गैस (कूलेंट) लीक। रेफ्रिजरेंट (गैस) एसी को ठंडा करने के लिए जरूरी होता है। अगर यह लीक हो जाए, तो एसी का ठंडा करने का काम प्रभावित हो सकता है। इतना ही नहीं, गैस लीक से आग लगने का भी खतरा होता है। हालांकि एसी में आग लगने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन गैस लीक सबसे बड़े कारणों में से एक है। इसलिए, अगर एसी में कोई गड़बड़ी दिखे, तो तुरंत उसकी जांच करवानी चाहिए।


गैस लीक रोकने के उपाय

  1. समय के साथ एसी में गैस लीक होना आम बात है, लेकिन कुछ सावधानियां बरतकर इसे कम किया जा सकता है।
  2. कॉपर कंडेनसर कॉइल चुनें – कॉपर कॉइल एल्युमिनियम की तुलना में ज्यादा टिकाऊ होते हैं और जल्दी जंग नहीं लगती। एल्युमिनियम कॉइल सस्ते होते हैं, लेकिन जल्दी ऑक्सीकरण (जंग) का शिकार हो जाते हैं, जिससे एसी की उम्र कम हो सकती है।
  3. आउटडोर यूनिट का सही स्थान चुनें – एसी की बाहरी (आउटडोर) यूनिट को छायादार जगह पर लगाएं। इससे एसी की ठंडक बनी रहेगी और सिस्टम ज्यादा दिनों तक सही चलेगा।
  4. ऑफ-सीज़न में यूनिट को ढक कर रखें – जब एसी का इस्तेमाल न हो (जैसे सर्दियों में), तो आउटडोर यूनिट को कवर कर देना चाहिए। इससे एसी धूल, पानी और अन्य बाहरी चीजों से सुरक्षित रहेगा।
  5. नियमित सर्विसिंग कराएं – समय-समय पर प्रोफेशनल से एसी की जांच करवाते रहें। इससे छोटी-मोटी गड़बड़ियों का पहले ही पता चल जाएगा और बड़ा नुकसान होने से बचाया जा सकता है।

एसी में आग लगने के कारण और बचाव के उपाय - एसी में आग लगने का कारण सिर्फ गैस लीक नहीं होता, बल्कि कई और वजहें हो सकती हैं, जैसे

  1. गलत इंस्टॉलेशन – अगर एसी सही से नहीं लगाया गया हो तो यह ख़राब हो सकता है।
  2. खुले तार – खराब वायरिंग से शॉर्ट सर्किट का खतरा रहता है।
  3. ब्लोअर यूनिट का बंद वेंट – इससे कंप्रेसर पर ज्यादा दबाव पड़ता है, जिससे वह ज़्यादा गर्म होकर फट सकता है।

गैस लीक भी आग को और ज्यादा खतरनाक बना सकता है क्योंकि कुछ रेफ्रिजरेंट गैसें ज्वलनशील होती हैं। हालाँकि, नया R32 कूलेंट कम ज्वलनशील है, लेकिन यह पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। अगर कहीं से गैस लीक हो रही हो और आसपास कोई चिंगारी हो, तो आग भड़क सकती है।

कैसे बचें?

  1. इंस्टॉलेशन किसी प्रोफेशनल से ही कराएं ताकि कोई गड़बड़ी न हो।
  2. वायरिंग की नियमित जांच करें ताकि शॉर्ट सर्किट से बचा जा सके।
  3. अगर गैस लीक हो रही हो, तो तुरंत एसी बंद कर दें और किसी एक्सपर्ट से ठीक करवाएं।
  4. ब्लोअर और वेंट की सफाई करवाते रहें ताकि एयरफ्लो सही बना रहे और कंप्रेसर पर ज़्यादा दबाव न पड़े।
  5. इन सावधानियों से एसी में आग लगने के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 29, 2025 10:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।