AC की कूलिंग बढ़ाना चाहते हैं तो ये टिप्स आजमा लीजिए, खर्चा कम और काम में दम

Air conditioner: इन दिनों देश के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इससे राहत पाने के लिए बहुत से लोग AC का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि कई बार AC की कूलिंग असरदार नहीं होती है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं। जिससे आप अपने AC की कूलिंग बढ़ा सकते हैं। कूलिंग इतनी ज्यादा बढ़ जाएगी कि आपको कंबल भी ओढ़ना पड़ सकता है

अपडेटेड May 30, 2023 पर 1:10 AM
Story continues below Advertisement
चिलचिलाती गर्मी को Window AC हो या Split AC इनकी कूलिंग जब पावरफुल होगी। तभी आपका कमरा जल्दी ठंडा होगा

Air conditioner: गर्मी के मौसम में एसी के बिना जीना बहुत मुश्किल हो सकता है। AC में मजा एक अलग होता है, जो कूलर और पंखों में कभी नहीं मिलता है। चिलचिलाती धूप के दिनों में AC वाले कमरे से निकलने की इच्छा शायद ही किसी के मन में होगी। वैसे भी इन दिनों देश के कई इलाके भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। गर्मी इतनी तेज पड़ रही है कि AC भी ढंग से काम नहीं कर पाते हैं। बहुत से लोगों की शिकायत होती है कि उनका AC पर्याप्त कूलिंग नहीं करता है। अगर आपके साथ ही भी इस तरह की दिक्कत होती है, तो आप आसानी से घर पर इसे ठीक कर सकते हैं।

कूलिंग मोड

यह ध्यान रखना होगा कि AC को किस मोड पर चला रहे हैं। यह कूल, ड्राई, हॉट, फैन समेत कई अन्य हो सकते हैं। आपको बेहतर कूलिंग के लिए जिस बात का ध्यान रखना होगा वो है कूल मोड। आपका एसी कूल मोड में होना चाहिए।


धूप से बचाएं

अगर आपके कमरे में डायरेक्ट धूप पड़ रही है। तब ऐसी स्थिति में AC वाले कमरे को ठंडा करने में ज्यादा समय लगता है। इसके साथ ही AC बंद करने के बाद कमरा ज्यादा देर ठंडा भी नहीं रहेगा। ऐसे में कमरे को बेहतर तरीके से ठंडा करने के लिए खिड़कियों और दरवाजों पर मोटे पर्दे लगा सकते हैं। ताकि कमरे में सीधी धूप न आ सके। इससे न सिर्फ कमरे में धूप की गर्मी कम होगी। बल्कि AC भी ढंग से काम करना शुरू कर देगा। ये कुछ ऐसे उपाय हैं। जिससे आपका कमरा बिल्कुल बर्फ की तरह काम करने लगेगा।

घर में लगा है एयर कंडीशनर? बिजली का बिल कम करने के ये हैं बेहद आसान टिप्स

सफाई है बेहद जरूरी

किसी भी दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की तरह AC को भी सर्विस की जरूरत होती है। समय पर सर्विस नहीं तो कम से कम सफाई जरूर करें। खासतौर से फ्लिटर्स की सफाई बहुत जरूरी है। दरअसल, फिल्टर ब्लॉक होने की वजह से कई बार बेहतर कूलिंग नहीं मिल पाती है। इससे एयरफ्लो और कूलिंग दोनों पर असर पड़ता है। लिहाजा इन्हें समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए।

कमरे का साइज करता है मैटर

कमरे का साइज भी काफी मायने रखता है। अगर आप 1 टन का एसी यूज कर रहे हैं, तो यह 100 स्कॉयर फीट तक के कमरे को ही कूल रख सकता है। वहीं अगर आपके कमरे का साइज 150 स्कॉयर फीट है, तो आपको 1.5 टन क्षमता वाला AC का इस्तेमाल करना चाहिए। जबकि 200 स्कॉयर फीट वाले कमरे के लिए 2 टन की क्षमता वाले AC की जरूरत होती है।

खिड़की दरवाजों  को रखें बंद

अगर आप घर पर बेहतर कूलिंग चाहते हैं तो आपको घर के दरवाजे और खिड़की बंद रखने होंगे। अगर कहीं से भी एयर पास होती रहेगी तो कमरा ठंडा नहीं हो सकेगा। इसलिए बेहतर कूलिंग के लिए ध्यान रखें कि आपके कमरे में एसी की हवा ज्यादा देर तक रुकी रह सके।

ज्यादा लोग, कम कूलिंग

कमरे में अगर ज्यादा लोग मौजूद होंगे तो इससे AC की कूलिंग क्षमता पर असर पड़ता है। ज्यादा लोगों के होने की वजह से कूलिंग कम होगी। कहने का मतलब ये हुआ कि कमरे में कम लोग होंगे, तो एसी की कूलिंग ज्यादा और ज्यादा लोग होंगे तो कूलिंग कम होगी।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: May 29, 2023 1:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।