2023 Bajaj Platina 110 ABS बाइक लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹72,224, क्या है इसमें खास?

2023 Bajaj Platina 110 ABS को भारत में 72,224 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि प्लेटिना 110 ABS पाने वाली 110cc सेगमेंट की पहली और एकमात्र बाइक है

अपडेटेड Dec 20, 2022 पर 7:22 PM
Story continues below Advertisement
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भारतीय बाजार में अपडेटेड प्लेटिना 110 एबीएस (Platina 110 ABS) को लॉन्च कर दिया है।

2023 Bajaj Platina 110 ABS launched: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भारतीय बाजार में अपडेटेड प्लेटिना 110 एबीएस (Platina 110 ABS) को लॉन्च कर दिया है। 2023 बजाज प्लेटिना 110 ABS को भारत में 72,224 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि प्लेटिना 110 ABS पाने वाली 110cc सेगमेंट की पहली और एकमात्र बाइक है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो बहुत सारी जानकारियां दिखाता है। आइए जानते हैं कि इस बजाज की इस नई बाइक में क्या खास है।

Bajaj Platina 110 ABS: इंजन और फीचर्स

Platina 110 ABS में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर हैं। ब्रेक लगाने का काम सामने की तरफ सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ एक डिस्क और पीछे एक ड्रम द्वारा किया जाता है। फीचर्स की रूप में इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो बहुत सारी जानकारियां दिखाता है। नई बजाज प्लेटिना 110 ABS में 115.45cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 7,000 RPM पर 8.4 bhp की पावर और 5,000 RPM पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।


कंपनी का बयान

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए Bajaj Auto के प्रेसिडेंट ने कहा, "भारत में दुनिया भर में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें से 45% दुपहिया वाहन दुर्घटनाएं होती हैं। भारतीय उपभोक्ता के बारे में हमारी समझ बताती है कि कम्यूटर सवारों को अक्सर पैनिक ब्रेकिंग का सामना करना पड़ता है। उन्होंने आगे कहा, "नए प्लेटिना 110 एबीएस के साथ, हम अचानक लगाए जाने वाले ब्रेक के समय राइडर को गाड़ी पर पूरा नियंत्रण प्रदान करना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि टू-व्हीलर राइडर बेहतर व सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्लेटिना 110 एबीएस पर विचार करेंगे।

Shubham Thakur

Shubham Thakur

Tags: #Auto

First Published: Dec 20, 2022 4:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।