Ather Energy Rizta : EV बनाने वाली दिग्गज कंपनी एथर एनर्जी ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इस स्कूटर को भारतीय परिवारों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Ather Rizta है और इसे ₹1.10 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। Rizta को दो मॉडल और तीन वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। एथर एनर्जी का यह नया स्कूटर स्किडकंट्रोल, डैशबोर्ड पर व्हाट्सएप जैसे कई कनेक्टेड फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा एथर स्कूटर पर पहले से ही उपलब्ध फीचर्स जैसे फॉल सेफ, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और थेफ्ट और टो डिटेक्ट शामिल हैं।
एथर एनर्जी को 2013 में आईआईटी ग्रेजुएट तरुण मेहता और स्वप्निल जैन द्वारा लॉन्च किया गया था। कंपनी ने FY23 में 77,000 स्कूटर, FY24 में 1.08 लाख स्कूटर और मार्च 2024 में 17,204 स्कूटर बेचे हैं। पिछले एक दशक में एथर ने एथर 450 सीरीज़ पर फोकस किया है, नए अपग्रेडेड वेरिएंट और हाल ही में प्रीमियम एपेक्स स्कूटर लॉन्च किया है।
Ather Rizta में मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स
यह पहली बार है जब एथर पूरी फैमिली के लिए बड़ी सीट, बैक रेस्ट, एलिवेटेड ग्रैब हैंडल और 34 लीटर के बड़े स्टोरेज स्पेस वाला स्कूटर लॉन्च कर रहा है। सीट के नीचे 22 लीटर स्टोरेज स्पेस वाला एक फ्रंक बैग भी है। आपको अपने फोन, टैबलेट, लैपटॉप और एथर हेलो हेलमेट को चार्ज करने के लिए बूट स्पेस में एक मल्टीपरपज चार्जर भी मिलता है।
Ather Rizta : वेरिएंट और उनकी रेंज
कंपनी ने बताया कि बिल्कुल नए रिज्टा में 2 मॉडल और तीन वेरिएंट होंगे। इसमें Rizta S और Rizta Z 2.9 किलोवाट बैटरी के साथ और एक टॉप-एंड मॉडल Rizta Z 3.7 किलोवाट के साथ हैं। 2.9 kWh वेरिएंट में 123 किलोमीटर की अनुमानित रेंज है और 3.7 kWh वेरिएंट में 160 किलोमीटर की दूरी तय करने की क्षमता है।"
Ather Rizta : कीमत और बुकिंग
Rizta S की कीमत ₹1.10 लाख रुपये रखी गई है। वहीं 2.9 kWh बैटरी के साथ आने वाले Rizta Z की कीमत ₹1.25 लाख और 3.7 kWh बैटरी के साथ आने वाले वेरिएंट की कीमत ₹1.45 लाख होगी। इसमें शुरुआती वेरिएंट 350W पोर्टेबल चार्जर के साथ आता है और टॉप एंड वेरिएंट में 700W का डुओ चार्जर दिया गया है। एथर एनर्जी ने Rizta के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और डिलीवरी इस साल जून में शुरू होगी। एथर ने कई कनेक्टेड फीचर्स के साथ हेलो हेलमेट भी लॉन्च किया है।