August Auto Sales : अगस्त में पैसेंजर और कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में दिख सकती है तेज ग्रोथ

मारुति सुजुकी की अगस्त महीने में करीब 150000 गाड़ियां बिकने का अनुमान है और इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की ग्रोथ का अनुमान है

अपडेटेड Aug 30, 2022 पर 3:09 PM
Story continues below Advertisement
बजाज ऑटो का एक्सपोर्ट जिन देशों में होता है उन देशों में थोड़ी दिक्कतें नजर आ रही है लिहाजा बजाज ऑटो की अगस्त की बिक्री में 3 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल सकती है

अगस्त में गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े गुरुवार 1 सितंबर को आएंगे। इसमें पैसेंजर और कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में तेज ग्रोथ दिखने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं अगस्त बिक्री के आंकड़ों से पहले ऑटो शेयरों की फर्राटा रफ्तार आज बाजार में देखने को मिली है। आज एस्कॉर्ट्स कुबोटा का शेयर 2000 रुपये के पार निकलकर नए शिखर पर पहुंच गया।

अगस्त में कैसी रह सकती है गाड़ियों की बिक्री इस पर रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए सीएनबीसी आवाज़ के यतिन मोता ने सूत्रों के हवाले से कहा कि अबकी बार अगस्त में गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े अच्छे आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट दोनों अच्छा कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

कंपनियों के लिहाज से बात करें तो देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी की करीब 150000 गाड़ियां बिकने का अनुमान है। कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर अगस्त में 14 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है।


एमएंडएम की गाड़ियों की बिक्री में 85 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। कंपनी द्वारा नई लॉन्च की गई गाड़ियों के अच्छे कारोबार से इसमें इतनी बड़ी ग्रोथ देखने को मिलेगी। वहीं कंपनी के ट्रैक्टर की ब्रिक्री में 3 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल सकती है क्योंकि इस समय ग्रामीण मार्केट स्लो नजर आ रहा है।

एस्कॉर्ट्स की बात करें तो इसकी भी ट्रैक्टर की बिक्री करीब 25 प्रतिशत घटने का अनुमान है। अगर रॉयल एनफील्ड की बात करें तो अगस्त में 75 हजार बाइक बिकने का अनुमान है जिसमें सालाना आधार पर 52 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

बाजार में लौटा खरीदारी का जोश, शिवांगी सरडा से जानें फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस में शानदार कमाई के टिप्स

वहीं बजाज ऑटो का एक्सपोर्ट मार्केट 3 प्रतिशत गिर सकता है क्योंकि जिन देशों में ये एक्सपोर्ट करते हैं उन देशों में थोड़ी दिक्कतें नजर आ रही है। फिर भी अगस्त महीने में 3.6 लाख गाड़ियों की बिक्री होने का अनुमान है।

अगर हीरो मोटोकॉर्प की बात करें तो इसे फेस्टिव सीजन का फायदा मिलता दिख सकता है। इसकी गाड़ियों की बिक्री में सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। इसकी करीब 475000 से 500000 यूनिट्स के बीच बिक्री का अनुमान जताया गया है।

टीवीएस मोटर में कुल मिलाकर 12 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। इसका एक्सपोर्ट मार्केट अच्छा रहा और अगस्त महीने में घरेलू स्कूटर मार्केट भी अच्छी रौनक नजर आई है।

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 30, 2022 3:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।