Credit Cards

Auto Expo का आयोजन अगले महीने, रिकॉर्ड 34 व्हीकल कंपनियां होंगी शामिल

टू-व्हीलर सेगमेंट में टीवीएस मोटर कंपनी, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI), सुजुकी मोटरसाइकिल और इंडिया यामाहा की भागीदारी होगी। इसी तरह, वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स, अशोक लेलैंड, जेबीएम और कमिंस इंडिया भी Auto Expo में भाग लेंगी

अपडेटेड Dec 15, 2024 पर 4:03 PM
Story continues below Advertisement
ऑटो एक्सपो के अपकमिंग एडिशन में 34 व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां भाग लेने जा रही हैं।

Auto Expo: ऑटो एक्सपो के अपकमिंग एडिशन में 34 व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां भाग लेने जा रही हैं। यह 1986 में इस आयोजन के पहले एडिशन के बाद से अब तक पार्टिसिपेंट्स की सबसे बड़ी संख्या होगी। ACMA और CII के साथ साझेदारी में सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) 17वें ऑटो एक्सपो 'द मोटर शो' का आयोजन करेगी। इसका आयोजन अगले महीने 17-22 जनवरी तक किया जाएगा।

SIAM के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने कहा, “इस प्रदर्शनी में लगभग 34 व्हीकल कंपनियां भाग लेंगी और कई पावरट्रेन से जुड़ी टेक्नोलॉजिस का प्रदर्शन करेंगी।” उन्होंने कहा कि यह इस इवेंट के इतिहास में अबतक की सबसे अधिक पार्टिसिपेशन होगी।

ये कंपनियां लेंगी इवेंट में हिस्सा


उन्होंने बताया कि इस आयोजन में भाग लेने वाली व्हीकल कंपनियों में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, हुंदै मोटर इंडिया, किआ मोटर इंडिया, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर और स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया शामिल हैं। इस एग्जीबिशन में बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, पॉर्शे इंडिया और बीवाईडी जैसी लक्जरी कार कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट शोकेस करेंगी।

टू-व्हीलर सेगमेंट में टीवीएस मोटर कंपनी, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI), सुजुकी मोटरसाइकिल और इंडिया यामाहा की भागीदारी होगी। इसी तरह, वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स, अशोक लेलैंड, जेबीएम और कमिंस इंडिया भी इस इवेंट में भाग लेंगी। मेनन ने कहा कि एथर एनर्जी, TI क्लीन मोबिलिटी, Eka मोबिलिटी, ओला इलेक्ट्रिक और विनफास्ट जैसी कुछ प्योर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) कंपनियां भी इस बार वाहन प्रदर्शनी में हिस्सा ले रही हैं।

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 अगले साल 17 से 22 जनवरी तक भारत मंडपम, यशोभूमि (इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर) द्वारका और ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में एक साथ आयोजित किया जाएगा। वाहन प्रदर्शनी का पिछला एडिशन 11-18 जनवरी, 2023 को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित किया गया था। पहला भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो एक से तीन फरवरी तक आयोजित किया गया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।