भारत के ऑटो सेक्टर में जून 2024 में कई शानदार गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं। इनमें सेडान और एसयूवी से लेकर स्पोर्ट्स बाइक तक शामिल हैं। आने वाले कुछ हफ्तों में मारुति (Maruti), MG और Kia जैसी दिग्गज कंपनियां अपने व्हीकल लॉन्च करने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति डिजायर 2024 जून के दूसरे हफ्ते में लॉन्च होने की उम्मीद है। वहीं इस महीने रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर भी लॉन्च होगी। अगर आप नई गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको यहां हमने इस हफ्ते लॉन्च होने वाली सभी गाड़ियों की पूरी जानकारी दी है।
मारुति डिजायर के भारत में 15 जून को लॉन्च होने की उम्मीद है। मारुति डिजायर की आने वाली नई जनरेशन में वायरलेस फोन चार्जिंग, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो-एसी, क्रूज कंट्रोल और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप सहित कई नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
सेफ्टी किट में छह एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) शामिल हैं। डिजायर के लेटेस्ट एडिशन में मौजूदा चार-सिलेंडर इंजन को नए 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से बदलने की उम्मीद है। इसकी कीमत ₹7-10 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
उम्मीद है कि नई MG Gloster 2024 को जून के मध्य में भारतीय बाज़ार में उतारा जाएगा। देश में इस SUV कार की कीमत 39.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने का अनुमान है। MG Gloster 2024 में तकनीकी रूप से कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, जिसका मतलब है कि यह दो वेरिएंट में आ सकती है - 2.0-लीटर डीज़ल और 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीज़ल इंजन। MG Gloster 2024 एसयूवी डीजल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आएगी।
इलेक्ट्रिक एसयूवी - Kia EV9 1 जून को लॉन्च होने वाली है। भारत में, Kia EV9 की कीमत 80.00 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है। इसकी कुछ फीचर्स में 708-वाट, 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम और 5.3-इंच डिस्प्ले के साथ जुड़े दो 12.3-इंच टचस्क्रीन शामिल हैं। Kia EV9 का ग्लोबल-स्पेक वर्जन 99.8 kWh बैटरी पैक के साथ आता है। यह रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) इलेक्ट्रिक मोटर (203 PS/350 Nm) या ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) इलेक्ट्रिक मोटर (383 PS/700 Nm) के साथ आता है।
Porsche Taycan 2024 को भी कथित तौर पर जून 2024 में लॉन्च किया जाएगा। भारत में Porsche Taycan 2024 की कीमत लगभग ₹1.65 करोड़ (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है और यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगी। अधिक जानकारी का खुलासा होना अभी बाकी है।
Tata Altroz Racer का कस्टमर्स को बेसब्री से इंतजार है। इसके जून में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹10 लाख (एक्स-शोरूम) होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पोर्टी Altroz वेरिएंट में 120PS और 170Nm वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जबकि 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (DCT) भी एक विकल्प है।
इसमें लिंक्ड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल 7 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, सनरूफ और क्रूज़ कंट्रोल मिलता है। इसमें हेड-अप डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स भी हो सकते हैं।
Royal Enfield Classic 350 Bobber
चर्चा है कि रॉयल एनफील्ड 350 क्लासिक बॉबर को 10 जून को लॉन्च किया जा सकता है। बॉबर-स्टाइल मोटरसाइकिल क्लासिक 350 पर बेस्ड है और रॉयल एनफील्ड की सबसे महंगी जे-प्लेटफॉर्म-बेस्ड 350cc मोटरसाइकिल होने की उम्मीद है। क्लासिक 350 की तुलना में, क्लासिक 350 बॉबर में कुछ मामूली स्टाइलिंग बदलाव होंगे। इसमें सिंगल-पीस सैडल, लंबा हैंडलबार एप-हैंगर टाइप होगा और इसके बाइक कंपोनेंट ब्लैक आउट होंगे।
Xoom 160 में लंबा स्टांस और मस्कुलर बॉडीवर्क है। इसमें सिंगल-पीस सीट, सेंट्रली स्पिन्ड मैक्सी-स्कूटर बॉडीवर्क और स्प्लिट LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। Hero Xoom में हीरो की i3s टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाला 156cc लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है। अन्य फीचर्स में LED लाइटिंग, एक डिजिटल कंसोल, एक स्मार्ट की, एक इग्निशन डायल, एक रिमोट की इग्निशन और एक स्मार्ट फाइंड शामिल हैं। जून के पहले पखवाड़े में इसके लॉन्च होने की उम्मीद है और इसकी अनुमानित कीमत ₹1,10,000 से ₹1,20,000 के बीच होगी।
होंडा की CBR500R भी जून में लॉन्च हो सकती है। भारत में इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने का अनुमान है और यह कंपनी की CB500F और CB500X सहित 500cc की नई बाइक्स का हिस्सा है। इसमें प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (PGM-FI) भी है और यह 500cc ट्विन-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन के साथ आता है।