Auto sales in August 2024: Maruti Suzuki, Tata Motors की बिक्री में गिरावट, लेकिन Toyota, MG Motor और Kia ने जमकर बेची गाड़ियां

Auto sales in August: मारुति सुजुकी इंडिया की अगस्त में कुल बिक्री चार फीसदी घटकर 1,81,782 यूनिट रही। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,89,082 गाड़ियों की बिक्री की थी। दूसरी ओर टाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री अगस्त में आठ फीसदी घटकर 71,693 यूनिट रह गई

अपडेटेड Sep 01, 2024 पर 7:28 PM
Story continues below Advertisement
Auto sales in August: सितंबर 2024 की शुरुआत के साथ ही ऑटो सेक्टर की कंपनियों ने पिछले महीने की बिक्री से जुड़े आंकड़े जारी कर दिए हैं।

Auto sales in August: सितंबर 2024 की शुरुआत के साथ ही ऑटो सेक्टर की कंपनियों ने पिछले महीने की बिक्री से जुड़े आंकड़े जारी कर दिए हैं। इनमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, MG मोटर, किया इंडिया, हुंडई और महिंद्रा जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। अगस्त महीने में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियों की बिक्री में गिरावट देखी गई है। मारुति सुजुकी ने अगस्त में 4 फीसदी कम गाड़ियां बेची है। दूसरी ओर, टोयोटा, MG मोटर और किया इंडिया की बिक्री में उछाल देखने को मिला है।

Toyota Kirloskar Motor

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अगस्त में कुल थोक बिक्री 35 फीसदी बढ़कर 30,879 यूनिट रही। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 22,910 गाड़ियां बेची थीं। इसमें घरेलू और निर्यात दोनों आंकड़े शामिल हैं। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (पुरानी गाड़ियों की सर्विस, बिक्री कारोबार) सबरी मनोहर ने कहा, “जैसे-जैसे हम त्योहारों के करीब पहुंच रहे हैं, हमारे प्रोडक्ट्स की मांग में उछाल आ रहा है और हम पहले से ही अपने सभी डीलर के पास उपभोक्ताओं की बढ़ती रुचि और बढ़ती हुई ग्राहक संख्या देख रहे हैं।”


Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी इंडिया की अगस्त में कुल बिक्री चार फीसदी घटकर 1,81,782 यूनिट रही। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,89,082 गाड़ियों की बिक्री की थी। पिछले महीने कुल डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल की होल सेल 143,075 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 156,114 यूनिट थी। ऑल्टो और एस-प्रेसो समेत मिनी सेगमेंट की कारों की बिक्री

पिछले महीने घटकर 10,648 यूनिट रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 12,209 यूनिट था। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट समेत कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री 20 फीसदी घटकर 58,051 यूनिट रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 72,451 यूनिट थी। ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, अर्टिगा, इनविक्टो, फ्रोंक्स और XL6 जैसे यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री पिछले महीने 62,684 यूनिट रही, जबकि पिछले साल के समान महीने में यह आंकड़ा 58,746 यूनिट था।

Hyundai India

हुंडई मोटर इंडिया की कुल बिक्री अगस्त में 12 फीसदी घटकर 63,175 यूनिट हो गई है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की 71,435 गाड़ियां बिकी थीं। हुंडई ने रविवार को एक बयान में बताया कि घरेलू बाजार में वाहन बिक्री आठ फीसदी घटकर 49,525 यूनिट रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह संख्या 53,830 यूनिट थी। अगस्त में कंपनी का निर्यात 22 प्रतिशत घटकर 13,650 यूनिट रह गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 17,605 यूनिट था।

JSW MG Motor India

MG मोटर इंडिया ने अगस्त 2024 में रिटेल बिक्री में 9% की सालाना ग्रोथ दर्ज की, जो अगस्त 2023 में 4,185 यूनिट की तुलना में 4,571 यूनिट तक पहुंच गई। इनमें से 35% से ज्याजा बिक्री न्यू एनर्जी व्हीकल (NEV) की थी, जिसमें प्रमुख ZS इलेक्ट्रिक व्हीकल और कॉमेट शामिल हैं। कंपनी ने यह भी घोषणा की कि वह 11 सितंबर 2024 को एक नया मॉडल, Windsor लॉन्च करेगी।

Kia Motors

किया इंडिया की कुल थोक बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 22,523 यूनिट रही है। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 19,219 वाहन बेचे थे। किआ ने कहा कि उसने पिछले महीने सोनेट की 10,073 गाड़ियां, सेल्टोस की 6,536 गाड़ियां, कैरेंस की 5,881 गाड़ियां और ईवी6 इलेक्ट्रिक कार की 33 गाड़ियां बेची हैं।

किया इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और बिक्री एवं विपणन मामलों के राष्ट्रीय प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने एक बयान में कहा, ‘‘यह सफलता कंपनी के प्रोडक्ट्स को रणनीतिक रूप से बेहतर बनाने का प्रमाण है। यह कदम हमारे व्हीकल्स को सबसे आकर्षक और मूल्य के हिसाब से पैसा वसूल बनाते हैं।’’

Tata Motors

टाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री अगस्त में आठ फीसदी घटकर 71,693 यूनिट रही। टाटा मोटर्स ने रविवार को एक बयान में कहा कि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 78,010 गाड़ियां बेची थी। पिछले महीने कंपनी की कुल घरेलू बिक्री आठ फीसदी घटकर 70,006 यूनिट रही, जो एक साल पहले अगस्त महीने में 76,261 यूनिट थी।

इसमें कहा गया है कि घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल सहित कुल यात्री वाहनों की बिक्री तीन फीसदी घटकर 44,142 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 45,513 यूनिट थी। घरेलू बाजार में कमर्शियल व्हीकल की कुल बिक्री सालाना आधार पर तीन फीसदी घटकर 25,864 यूनिट रही जो अगस्त 2023 में 30,748 यूनिट थी।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #Auto

First Published: Sep 01, 2024 7:28 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।