May Auto Sales : मारुति सुजुकी की बिक्री में 2% की गिरावट, टाटा मोटर्स समेत अन्य कंपनियों ने बेची इतनी गाड़ियां

Auto Sales in May: मारुति सुजुकी इंडिया की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर दो फीसदी घटकर 1,74,551 यूनिट रही। पिछले साल समान माह में कंपनी ने डिस्ट्रीब्यूटर्स को 1,78,083 व्हीकल की सप्लाई की थी। घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कंपनी की बिक्री कुछ बढ़कर 1,44,002 यूनिट रही

अपडेटेड Jun 01, 2024 पर 5:42 PM
Story continues below Advertisement
ऑटो कंपनियों ने आज 2 जून को मई महीने के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं।

ऑटो कंपनियों ने आज 2 जून को मई महीने के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री मई में दो फीसदी घटकर 1,74,551 यूनिट पर आ गई है। वहीं, टाटा मोटर्स की बिक्री में दो फीसदी का उछाल आया है। हुंडई इंडिया की बात करें तो इसकी बिक्री मई में सात फीसदी बढ़ गई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री मई में 17 फीसदी बढ़कर 71,682 यूनिट पर पहुंच गई है। इसके अलावा, साउथ कोरिया की कंपनी किया इंडिया की बिक्री में चार फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।

Maruti Suzuki India

मारुति सुजुकी इंडिया की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर दो फीसदी घटकर 1,74,551 यूनिट रही। पिछले साल समान माह में कंपनी ने डिस्ट्रीब्यूटर्स को 1,78,083 व्हीकल की सप्लाई की थी। कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में उसकी बिक्री कुछ बढ़कर 1,44,002 यूनिट रही, जो पिछले साल मई में 1,43,708 यूनिट थी। इसके अलावा, कंपनी का व्हीकल एक्सपोर्ट मई में घटकर 17,367 यूनिट रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 26,477 यूनिट था।


Tata Motors

टाटा मोटर्स की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर दो फीसदी बढ़कर 76,766 यूनिट रही है। पिछले साल समान माह में कंपनी ने वितरकों को 74,973 व्हीकल की सप्लाई की थी। टाटा मोटर्स ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री दो फीसदी बढ़कर 75,173 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 73,448 इकाई थी। घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन समेत कुल यात्री वाहनों की बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 47,075 यूनिट रही है, जो पिछले साल मई में 45,984 इकाई थी। कंपनी के कुल कमर्शियल व्हीकल की बिक्री भी मई में दो फीसदी बढ़कर 29,691 यूनिट रही है, जो पिछले साल इसी महीने में 28,989 यूनिट थी।

Hyundai India

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़कर 63,551 यूनिट रही है। पिछले साल समान माह में कंपनी ने 59601 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी की घरेलू थोक बिक्री मई में एक फीसदी बढ़कर 49,151 यूनिट हो गई, जो पिछले साल मई में 48,601 इकाई थी। कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि व्हीकल एक्सपोर्ट मई में 31 फीसदी बढ़कर 14,400 यूनिट हो गया, जो पिछले साल मई में 11,000 यूनिट था।

Mahindra & Mahindra

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 71,682 यूनिट रही है। पिछले साल समान माह में कंपनी ने वितरकों को 61,415 व्हीकल की सप्लाई की थी। एमएंडएम ने शनिवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में उसकी बिक्री 31 फीसदी बढ़कर 43,218 यूनिट रही, जो पिछले साल मई में 32,886 यूनिट थी। कंपनी का व्हीकल एक्सपोर्ट मई में दो फीसदी बढ़कर 2,671 यूनिट रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 2,616 यूनिट था।

Kia India

किया इंडिया की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर चार फीसदी बढ़कर 19,500 यूनिट रही है। कंपनी ने शनिवार को एक बयान में यह बात कही। पिछले साल समान माह में कंपनी ने 18,766 वाहनों की बिक्री की थी। किया इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रमुख (बिक्री एवं विपणन) हरदीप सिंह बराड़ ने कहा, “इस वर्ष अब तक हम अपने मॉडलों के नए प्रतिस्पर्धी संस्करण पेश करने में आक्रामक रहे हैं, जिसने हमारी बिक्री में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।”

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #Auto

First Published: Jun 01, 2024 5:42 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।