Get App

May Auto Sales : मारुति सुजुकी की बिक्री में 2% की गिरावट, टाटा मोटर्स समेत अन्य कंपनियों ने बेची इतनी गाड़ियां

Auto Sales in May: मारुति सुजुकी इंडिया की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर दो फीसदी घटकर 1,74,551 यूनिट रही। पिछले साल समान माह में कंपनी ने डिस्ट्रीब्यूटर्स को 1,78,083 व्हीकल की सप्लाई की थी। घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कंपनी की बिक्री कुछ बढ़कर 1,44,002 यूनिट रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 01, 2024 पर 5:42 PM
May Auto Sales : मारुति सुजुकी की बिक्री में 2% की गिरावट, टाटा मोटर्स समेत अन्य कंपनियों ने बेची इतनी गाड़ियां
ऑटो कंपनियों ने आज 2 जून को मई महीने के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं।

ऑटो कंपनियों ने आज 2 जून को मई महीने के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री मई में दो फीसदी घटकर 1,74,551 यूनिट पर आ गई है। वहीं, टाटा मोटर्स की बिक्री में दो फीसदी का उछाल आया है। हुंडई इंडिया की बात करें तो इसकी बिक्री मई में सात फीसदी बढ़ गई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री मई में 17 फीसदी बढ़कर 71,682 यूनिट पर पहुंच गई है। इसके अलावा, साउथ कोरिया की कंपनी किया इंडिया की बिक्री में चार फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।

Maruti Suzuki India

मारुति सुजुकी इंडिया की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर दो फीसदी घटकर 1,74,551 यूनिट रही। पिछले साल समान माह में कंपनी ने डिस्ट्रीब्यूटर्स को 1,78,083 व्हीकल की सप्लाई की थी। कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में उसकी बिक्री कुछ बढ़कर 1,44,002 यूनिट रही, जो पिछले साल मई में 1,43,708 यूनिट थी। इसके अलावा, कंपनी का व्हीकल एक्सपोर्ट मई में घटकर 17,367 यूनिट रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 26,477 यूनिट था।

Tata Motors

सब समाचार

+ और भी पढ़ें