ऑटो कंपनियों ने आज 2 जून को मई महीने के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री मई में दो फीसदी घटकर 1,74,551 यूनिट पर आ गई है। वहीं, टाटा मोटर्स की बिक्री में दो फीसदी का उछाल आया है। हुंडई इंडिया की बात करें तो इसकी बिक्री मई में सात फीसदी बढ़ गई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री मई में 17 फीसदी बढ़कर 71,682 यूनिट पर पहुंच गई है। इसके अलावा, साउथ कोरिया की कंपनी किया इंडिया की बिक्री में चार फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।