Auto sales November 2024: मारुति की बिक्री में 10% का उछाल, कैसा रहा ऑटो कंपनियों के लिए नवंबर महीना?
Maruti Suzuki ने नवंबर 2024 में 1.81 लाख गाड़ियों की कुल बिक्री दर्ज की, जो CNBC-TV18 के 1.77 लाख यूनिट के अनुमान से अधिक है। वहीं, यह नवंबर 2023 में 1.64 लाख यूनिट से 10.4 फीसदी अधिक है। मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर 8.1 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 1.53 लाख यूनिट हो गई
Maruti Suzuki: ऑटो सेक्टर की कंपनियों ने आज 1 दिसंबर को पिछले महीने के बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं।
Auto sales November 2024: ऑटो सेक्टर की कंपनियों ने आज 1 दिसंबर को पिछले महीने के बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। नवंबर महीने में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने 1.81 लाख गाड़ियां बेची है, जो कि सालाना आधार पर 10.4 फीसदी अधिक है। दूसरी ओर, नवंबर महीने में टाटा मोटर्स की बिक्री में सालाना आधार पर 0.8 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी देखी गई। इसके अलावा, यहां जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर, एस्कॉर्ट्स कुबोटा और टोयोटा इंडिया जैसी सभी दिग्गज कंपनियों के भी बिक्री के आंकड़े दिए गए हैं।
Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी ने नवंबर 2024 में 1.81 लाख गाड़ियों की कुल बिक्री दर्ज की, जो CNBC-TV18 के 1.77 लाख यूनिट के अनुमान से अधिक है। वहीं, यह नवंबर 2023 में 1.64 लाख यूनिट से 10.4 फीसदी अधिक है। मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर 8.1 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 1.53 लाख यूनिट हो गई, जिसमें पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में 5.3% की वृद्धि हुई और यह 1.41 लाख यूनिट हो गई। मजबूत इंटरनेशनल डिमांड के कारण कंपनी का निर्यात सालाना आधार पर 24.8 फीसदी बढ़कर 28,633 यूनिट हो गया।
Tata Motors
टाटा मोटर्स ने 74753 यूनिट की कुल बिक्री के साथ स्थिर प्रदर्शन किया है, जो CNBC-TV18 के 74200 यूनिट के अनुमान से थोड़ा अधिक है। यह नवंबर 2023 में 74,172 यूनिट से 0.8 फीसदी की मामूली वृद्धि है। घरेलू बिक्री में भी महज 1% की वृद्धि हुई और यह 73,246 यूनिट हो गई। हालांकि, कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में 1 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह घटकर 26183 यूनिट रह गई।
TVS Motor
टीवीएस मोटर के लिए यह महीना शानदार रहा और उसने 4.01 लाख यूनिट की कुल बिक्री दर्ज की, जो बाजार के 3.87 लाख यूनिट के अनुमान से कहीं अधिक है। यह नवंबर 2023 में 3.64 लाख यूनिट से 10.2 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी है। दोपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 3.92 लाख यूनिट हो गई, जबकि कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री सालाना आधार पर 57 फीसदी बढ़कर 26,292 यूनिट हो गई, जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ते कंज्यूमर शिफ्ट को दिखाता है।
Toyota Kirloskar Motor
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री नवंबर 2023 में 17818 यूनिट से बढ़कर नवंबर 2024 में 25586 यूनिट हो गई, जो कि 44% की बढ़ोतरी है। कंपनी को एसयूवी की लगातार बढ़ती मांग से फायदा हुआ है, टोयोटा के भारतीय पोर्टफोलियो का एक प्रमुख आधार है।
इसी तरह, एमजी मोटर इंडिया ने कुल 6019 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल की तुलना में 20% ज्यादा है, जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की अहम भूमिका रही। अकेले विंडसर इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की बिक्री 3,144 यूनिट्स रही, जो भारत में ईवी की बढ़ती लोकप्रियता को दिखाता है।
Hyundai Motor India
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने नवंबर 2024 में 61252 गाड़ियों की कुल बिक्री हासिल की, जिसमें 48,246 घरेलू बिक्री और 13,006 निर्यात शामिल हैं। SUV ने घरेलू बिक्री में अपना दबदबा बनाए रखा, जिसने कुल बिक्री में 68.8 फीसदी का योगदान दिया। खास बात यह रही कि HMIL ने 22.1% का अपना अब तक का सबसे अधिक रूरल कंट्रीब्यूशन दर्ज किया, जो भारत के ग्रामीण इलाकों में मजबूत मांग को दिखाता है। इनोवेटिव Hy-CNG Duo टेक्नोलॉजी ने CNG व्हीकल्स की बिक्री को भी बढ़ावा दिया, जो कुल बिक्री का 14.4 फीसदी था।
JSW MG Motor India
JSW MG मोटर इंडिया ने होलसेल्स में 20% की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में नवंबर 2024 में 6019 यूनिट तक पहुंच गई। कंपनी के इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर विंडसर ने 3,144 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जिसने लगातार दूसरे महीने अपनी मजबूत मोमेंटम बनाए रखी। न्यू एनर्जी व्हीकल्स (NEV) ने कुल मासिक बिक्री का 70 फीसदी हिस्सा लिया।
Escorts Kubota
नवंबर 2024 में एस्कॉर्ट्स कुबोटा की बिक्री में गिरावट आई, जिसमें सालाना आधार पर 9.4% की गिरावट आई और कुल बिक्री 8,974 यूनिट रही। कंपनी ने घरेलू स्तर पर 8,730 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल की तुलना में 8.1% की गिरावट है।
कंपनी का निर्यात भी 39.5% घटकर 244 यूनिट रह गया। हालांकि, त्योहारी महीनों (सितंबर-नवंबर) के दौरान एस्कॉर्ट्स ने ट्रैक्टर की बिक्री में 9% की वृद्धि देखी, जो 38,554 यूनिट रही।
Toyota India
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया ने बिक्री में 44% की वृद्धि दर्ज की, जो नवंबर 2024 में 25,586 यूनिट तक पहुंच गई, जबकि पिछले साल 17,818 यूनिट थी। यह वृद्धि मुख्य रूप से कंपनी की एसयूवी की मजबूत मांग के कारण हुई।