Credit Cards

FY25 की पहली छमाही में ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट में 14% का उछाल, SIAM ने जारी किए आंकड़े

Automobile exports: चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कुल पैसेंजर व्हीकल एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 3,76,679 यूनिट हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि में यह आंकड़ा 3,36,754 यूनिट का था। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी 1,47,063 यूनिट्स के निर्यात के साथ टॉप पर रही

अपडेटेड Oct 20, 2024 पर 6:40 PM
Story continues below Advertisement
मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में भारत से ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

Automobile exports: मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में भारत से ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मुख्य रूप से पैसेंजर व्हीकल और टू-व्हीलर की शिपमेंट्स बढ़ने से कुल निर्यात बढ़ा है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। सियाम के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-सितंबर में भारत का व्हीकल एक्सपोर्ट 14 फीसदी बढ़कर 25,28,248 यूनिट रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 22,11,457 यूनिट था।

ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी की क्या है वजह?

सियाम के प्रेसिडेंट शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘लैटिन अमेरिका और अफ्रीका जैसे बाजार जहां किसी न किसी वजह से सुस्ती थी, वहां अब स्थिति में सुधार हुआ है। इस वजह से निर्यात का आंकड़ा बढ़ा है।’’ करेंसी के डीवैल्युएशन के कारण कई अफ्रीकी देशों और अन्य क्षेत्रों को चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। इससे उनका व्हीकल शिपमेंट प्रभावित हुआ था क्योंकि ये देश जरूरी वस्तुओं के आयात पर फोकस कर रहे थे।


कई विदेशी बाजारों में मौद्रिक संकट के कारण वित्त वर्ष 2023-24 में ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट में 5.5 फीसदी की गिरावट आई थी। पिछले वित्त वर्ष में कुल निर्यात 45,00,492 यूनिट रहा था, जबकि 2022-23 में यह 47,61,299 यूनिट था। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कुल पैसेंजर व्हीकल एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 3,76,679 यूनिट हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि में यह आंकड़ा 3,36,754 यूनिट का था।

मारुति सुजुकी टॉप पर

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी 1,47,063 यूनिट्स के निर्यात के साथ टॉप पर रही। कंपनी का निर्यात 12 फीसदी बढ़ा है। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 1,31,546 व्हीकल का निर्यात किया था। हुंडई मोटर इंडिया ने पिछले 2023-24 की अप्रैल-सितंबर अवधि के 86,105 यूनिट्स के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 84,900 यूनिट्स का निर्यात किया। यह एक प्रतिशत की गिरावट है।

मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर अवधि में दोपहिया वाहनों का निर्यात सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 19,59,145 यूनिट हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 16,85,907 यूनिट था। इस अवधि में स्कूटर निर्यात 19 फीसदी बढ़कर 3,14,533 यूनिट हो गया, जबकि मोटरसाइकिल निर्यात 16 फीसदी बढ़कर 16,41,804 यूनिट पर पहुंच गया। वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में कमर्शियल व्हीकल का निर्यात सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 35,731 यूनिट हो गया। हालांकि, इस अवधि के दौरान तिपहिया वाहनों का निर्यात एक फीसदी घटकर 1,53,199 यूनिट रह गया, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,55,154 यूनिट था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।