Bajaj Chetak Premium 2023 Edition : भारत की टू-व्हीलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी Bajaj Auto ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक प्रीमियम 2023 एडिशन को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) रखी गई है। नए चेतक प्रीमियम 2023 एडिशन में नए कलर ऑप्शन, प्रीमियर मटेरियल समेत नए फीचर्स दिए गए हैं, जिसके चलते यह कस्टमर्स को अधिक आकर्षित कर सकता है। बजाज ऑटो ने अप्रैल 2023 तक इसकी डिलीवरी का वादा करते हुए नए स्कूटर के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है।
चेतक ईवी को प्रीमियम मटेरियल के इस्तेमाल के साथ अपग्रेड किया गया है। इसमें एक बड़ा ऑल-कलर एलसीडी कंसोल शामिल है, जो स्कूटर से जुड़ी जानकारी को बेहतर स्पष्टता के साथ डिस्प्ले करता है। कंपनी ने इस स्कूटर में एक प्रीमियम टू-टोन सीट, बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर, एक साटन ब्लैक ग्रैब रेल और मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट कास्टिंग भी पेश की है।
अन्य अपडेट्स में ब्लैक्ड-आउट हेडलैंप केसिंग, ब्लिंकर्स और सेंट्रल ट्रिम एलिमेंट्स शामिल हैं। नए स्कूटर की कीमत मौजूदा चेतक की तुलना में अधिक है। मौजूदा चेतक की कीमत 1,21,933 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है।
चेतक पहले से ही 60 से अधिक शहरों में मौजूद है और मार्च 2023 के अंत तक 85 शहरों में लगभग 100 स्टोर्स में उपलब्ध होगा। इनमें से 40 से अधिक स्टोर एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस सेंटर हैं जहां कस्टमर्स को स्कूटर का अनुभव दिया जाता है। सभी चेतक डीलरशिप में एक्सक्लुसिव सर्विस सेंटर हैं, जो ग्राहकों के लिए भरोसेमंद और विश्वसनीय ओनरशिप और ऑपरेटिंग एक्सपीरियंस सुनिश्चित करते हैं।