Bajaj CNG Bike Launched: बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। इसका नाम Freedom 125 है। बाइक की एक्स शोरूम इंडिया कीमत 95,000 रुपये से शुरू है। Freedom 125, 3 वेरिएंट में उपलब्ध होगी। पुणे में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने CNG बाइक से पर्दा उठाया।
कंपनी ने खुलासा किया कि बाइक में पेट्रोल और CNG दोनों ईंधन विकल्प हैं। इसके लिए Freedom 125 में दो टैंक दिए गए हैं। दोनों तरह के फ्यूल पर राइडर आसानी से स्विच कर सके, इसके लिए दो अलग-अलग बटन दिए गए हैं। Bajaj Freedom 125 में 2 किलो का CNG टैंक और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक है। CNG टैंक बाइक की सीट के अंदर है। बाइक का माइलेज 330 किलोमीटर है। कंपनी का दावा है कि बाइक की सीट 785 mm लंबाई के साथ, अपने सेगमेंट में सबसे लंबी सीट है।
Bajaj Freedom 125 में 125cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। इंजन 9.5 PS की अधिकतम पावर और 9.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि बाइक एक किलो CNG पर 213 किलोमीटर का माइलेज देती है।
Bajaj Freedom 125 के 3 वेरिएंट
NG04 Drum: 95,000 रुपये, एक्स शोरूम इंडिया
NG04 Drum LED: 1.05 लाख रुपये, एक्स शोरूम इंडिया
NG04 Disc LED: 1.10 लाख रुपये, एक्स शोरूम इंडिया
बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ रिवर्स LED कंसोल, स्टाइलिश LED हैडलैंप, फर्स्ट इन क्लास लिंक्ड मोनोशॉक सस्पेंशन जैसे फीचर्स हैं। बजाज की यह मोटरसाइकिल 7 रंगों- कैरिबियन ब्लू, प्यूटर ग्रे/ब्लैक, साइबर व्हाइट, एबोनी ब्लैक/ग्रे, रेसिंग रेड, साइबर व्हाइट, प्यूटर ग्रे/येलो और एबोनी ब्लैक/रेड में उपलब्ध होगी। फ्रीडम 125 ने 11 सेफ्टी टेस्ट सफलतापूर्वक पास किए हैं। बजाज का दावा है कि Freedom 125 डेली राइड्स में प्रति किलोमीटर ऑपरेटिंग कॉस्ट को 50 प्रतिशत कम करने में सक्षम है और 5 साल में 75000 रुपये की बचत कराएगी।