Best Sedan Car : स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia) बाजार में आ गई है। स्कोडा सेडान कार को पसंद करने वाले लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन भी साथ लेकर आई है। बीते कुछ समय से जितनी भी कारें बाजार में आई हैं उन्हें देखकर नहीं लगता की अन्य कंपनियां इस सेगमेंट में कार लाना चाहती है। सेडान कारों में स्कोडा कार का अच्छा नाम है।
स्कोडा की ऑक्टेविया कार से भारत में शुरआत में की थी। वहीं अब मार्केट में Skoda Slavia आई है जो एक सी-सेगमेंट मिड साइज सेडान कार है। बाजार में यह अगले साल तक आएगी। हालांकि, इसकी प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं इस कार की खासियत के बारे में...
Skoda Slavia का एक्सटीरियर
ये कार अन्य सेडान कार की तुलना में बड़ी दिखती है। इसका लुक शानदार है। जैसे स्कोडा की अन्य कारों को देखकर लगता है वैसा ही कार के साथ बी है। इसकी लंबाई 4,541mm और चौड़ाई 1,752mm है जो कि सबसे अधिक है। इसमें हेक्सागोनल क्रोम ग्रिल का नया डिजाइन दिया गया है, जबकि बोनट को स्लिम हेडलैम्प के साथ बनाया गया है। कार के बंपर के नीचले हिस्से को भी शानदार लुक दी गई है। यह एक लग्जरी कार की तरह लगती है।
इंटीरियर में फ्लोटिंग टचस्क्रीन और ट्रेडमार्क टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हीलके साथ है। कार के अंदर का डैशबोर्ड भी अच्छा है। इसमें स्विच गियर भी है। टचस्क्रीन 10.1-इंच है और जरूरत की सभी सुविधाएं है। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, हवादार सीटें और टच एसी कंट्रोल आदि सभी है।
Skoda Slavia कार दो टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसका इंजन Kushaq मॉडल जैसा ही है। इसका 1.0लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 115hp के साथ आता है, जबकि 1.5 लीटर TSI 150 hp और 250Nm के साथहै। इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर जैसे फीचर के साथ है। वहीं,1.5 TSI में फ्यूल बचाने के लिए सिलेंडर शट डाउन का फीचर भी दिया गया है।