Car Airbag Price: नितिन गडकरी ने बताई एयरबैग की असली कीमत, जानिए कितना ऐंठ रही हैं कंपनियां

Car Airbag Price: मारुति के चेयरमैन आर सी भार्गव कहा कहना है कि कार में 6 एयरबैग लगाए गए तो उनकी कीमत 60,000 रुपये तक बढ़ जाएगी

अपडेटेड Aug 09, 2022 पर 12:00 PM
Story continues below Advertisement
अभी तक कारों के फ्रंट सीट पैसेंजर के लिए एयरबैग अनिवार्य है. अब सरकार पीछे की सीट पर बैठने वाले पैसेंजर के लिए भी एयरबैग अनिवार्य करने वाली है।

Car Airbag Price: सरकार कारों में सेफ्टी फीचर्स (Car Safety Features) को लेकर काफी एक्टिव है। देश में सड़क दुर्घटनाओं (Road Accident) के चलते होने वाली मौतें कम करने के लिए सरकार बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है। सरकार जल्द ही पैसेंजर कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य कर सकती है। हालांकि, सभी कारों में छह एयरबैग (Airbag) दिए जाने से इनकी कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है। ऑटो कंपनियों के लिए यह नियम कब से लागू होगा? सरकार ने इस बारे में संसद में जानकारी दी है।

लोकसभा में नितिन गडकरी से पूछा गया सवाल

लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद निशिकांत दुबे ने कारों में एयरबैग को लेकर सवाल पूछा। दुबे ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से पूछा कि हर कार में कम से कम 6 एयरबैग्स कब से अनिवार्य किए जाएंगे? इस गडकरी ने उनके सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सरकार इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है। इसे जल्द ही लागू किया जाएगा। हालांकि, कार कंपनियों के लिए यह कब तक अनिवार्य होगा? उन्होंने इसकी कोई समयसीमा नहीं बताई। गडकरी ने बताया अभी तक कार में ड्राइवर और फ्रंट सीट पैसेंजर के लिए एयरबैग जरूरी है। पीछे बैठने वाले लोगों के लिए एयरबैग का नियम नहीं है। हालांकि, सरकार ने फैसला किया है कि वो सभी पैसेंजर के लिए एयरबैग को लागू करेगी।

Electric Vehicles: Nissan भारत में लॉन्च करने जा रही बेहद सस्ती नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार, जानिए पूरी डिटेल


जानिए एक एयरबैग की कितनी है कीमत

लोकसभा में दुबे के सवाल का जवाब देते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि एक एयरबैग की कीमत सिर्फ 800 रुपए है। 4 एयरबैग का खर्च 3200 रुपये होता है। इसके साथ कुछ सेंसर और सपोर्टिंग एक्सेसरीज इंस्टॉल किए जाते हैं तो एयरबैग का खर्च 500 रुपये तक बढ़ सकता है। इस हिसाब से एक एयरबैग लगाने का खर्च 1300 रुपये हो सकता है। मतलब ये कि 4 एयरबैग का खर्च 5200 रुपये होगा।

कंपनियां बता रही हैं 60,000 रुपये का खर्च

मारुति के चेयरमैन आर सी भार्गव ने बताया था कि कारों में अगर 6 एयरबैग लगाए गए तो उनकी कीमत 60,000 रुपये तक बढ़ जाएगी। कारों में पहले से ही 2 एयरबैग होते हैं। अतिरिक्त 4 एयरबैग लगाने का खर्च 60,000 रुपये आएगा। यानी प्रति एयरबैग 15,000 रुपये की लागत आएगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 09, 2022 11:45 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।