Car Airbag Price: सरकार कारों में सेफ्टी फीचर्स (Car Safety Features) को लेकर काफी एक्टिव है। देश में सड़क दुर्घटनाओं (Road Accident) के चलते होने वाली मौतें कम करने के लिए सरकार बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है। सरकार जल्द ही पैसेंजर कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य कर सकती है। हालांकि, सभी कारों में छह एयरबैग (Airbag) दिए जाने से इनकी कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है। ऑटो कंपनियों के लिए यह नियम कब से लागू होगा? सरकार ने इस बारे में संसद में जानकारी दी है।
लोकसभा में नितिन गडकरी से पूछा गया सवाल
लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद निशिकांत दुबे ने कारों में एयरबैग को लेकर सवाल पूछा। दुबे ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से पूछा कि हर कार में कम से कम 6 एयरबैग्स कब से अनिवार्य किए जाएंगे? इस गडकरी ने उनके सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सरकार इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है। इसे जल्द ही लागू किया जाएगा। हालांकि, कार कंपनियों के लिए यह कब तक अनिवार्य होगा? उन्होंने इसकी कोई समयसीमा नहीं बताई। गडकरी ने बताया अभी तक कार में ड्राइवर और फ्रंट सीट पैसेंजर के लिए एयरबैग जरूरी है। पीछे बैठने वाले लोगों के लिए एयरबैग का नियम नहीं है। हालांकि, सरकार ने फैसला किया है कि वो सभी पैसेंजर के लिए एयरबैग को लागू करेगी।
जानिए एक एयरबैग की कितनी है कीमत
लोकसभा में दुबे के सवाल का जवाब देते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि एक एयरबैग की कीमत सिर्फ 800 रुपए है। 4 एयरबैग का खर्च 3200 रुपये होता है। इसके साथ कुछ सेंसर और सपोर्टिंग एक्सेसरीज इंस्टॉल किए जाते हैं तो एयरबैग का खर्च 500 रुपये तक बढ़ सकता है। इस हिसाब से एक एयरबैग लगाने का खर्च 1300 रुपये हो सकता है। मतलब ये कि 4 एयरबैग का खर्च 5200 रुपये होगा।
कंपनियां बता रही हैं 60,000 रुपये का खर्च
मारुति के चेयरमैन आर सी भार्गव ने बताया था कि कारों में अगर 6 एयरबैग लगाए गए तो उनकी कीमत 60,000 रुपये तक बढ़ जाएगी। कारों में पहले से ही 2 एयरबैग होते हैं। अतिरिक्त 4 एयरबैग लगाने का खर्च 60,000 रुपये आएगा। यानी प्रति एयरबैग 15,000 रुपये की लागत आएगी।