फेस्टिव सीजन के बाद भी कार कंपनियों का डिस्काउंट ऑफर जारी है। कार इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों ने बताया कि तमाम कार कंपनियां खरीदारों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के गिफ्ट और कैश डिस्काउंट दे रही हैं, ताकि कार डीलर्स इस साल के अंत तक बचे हुए स्टॉक को खत्म कर सकें। इंडस्ट्री के अनुमानों के मुताबिक, ऑरिजिनल इक्विपमेंट मेकर्स (OEMs) नवंबर में तकरीबन 3,25,0000-3,30,000 यूनिट पैसेंजर व्हीकल भेज रहे हैं, जो एक साल पहले इसी अवधि के होलसेल आंकड़ों से 1-2 पर्सेंट कम है। वाहन डेटा के मुताबिक, नवंबर के पहले 20 दिनों में 1,75,660 यूनिट पैसेंजर व्हीकल की खुदरा बिक्री हुई।
फेडरेशन ऑफ ऑटो डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के मुताबिक, कार कंपनियां तेजी से अपना माल बेचने में जुटी हैं, वहीं देशभर के रिटेलर्स के पास इस महीने के शुरू में 75-80 दिनों की इनवेंट्री बची थी, जिसकी वैल्यू 75,000 करोड़ रुपये बैठती है। ऐसे में डिस्काउंट का सीजन इस कैलेंडर ईयर के अंत तक जारी रह सकता है।
S&P ग्लोबल मोबिलिटी के पुनीत गुप्ता ने बताया, ' पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए साल के अंत में डिस्काउंट देने का प्रचलन आम है। हालांकि, इस साल डीलर्स के पास ज्यादा यानी 65-70 दिनों की इनवेंट्री बची है। लिहाजा, OEMs से काफी ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। लिहाजा, कार खरीदने वालों के लिए यह बेहतर मौका है।'
कारों पर मिल रहे डिस्काउंट को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि खरीदारा ज्यादातर मॉडलों के एक्स-शोरूम प्राइस पर 20-30 पर्सेंट डिस्काउंट की अपेक्षा कर सकते हैं। यह डिस्काउंट 31 दिसंबर तक चल सकता है। मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने बताया, 'डिस्काउंट बाजार की स्थितियों के हिसाब से तय होता है। अगर आपके पास स्टॉक में ऐसे मॉडल हैं, जो ज्यादा संख्या में बचे हुए और उसे आपको निकालना है, तो आपके पास एकमात्र विकल्प बड़े पैमाने पर डिस्काउंट देने का बचता है।' सूत्रों के मुताबिक, मारुति अपनी गाड़ियों पर 10,000 से 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।