Get App

इस कारण कार कंपनियां ताबड़तोड़ दे रही हैं ऑफर्स, चेक करें किस मॉडल पर कितना फायदा

पैसेंजर वीईकल्स (PVs) पर इस समय काफी डिस्काउंट मिल रहा है, एक्सचेंज ऑफर्स आ रहे हैं और कीमतों में भारी कटौती की जा रही है। जून में इनकी खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 6.77 फीसदी और मासिक आधार पर 7.18 फीसदी गिरकर 2,81,566 यूनिट्स रह गई जबकि इंवेंटरी लेवल 62 दिनों से बढ़कर 67 दिनों के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है

अपडेटेड Jul 12, 2024 पर 8:46 PM
Story continues below Advertisement
फेडेरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) के मुताबिक आमतौर पर मई, जून और जुलाई के पीरियड में गाड़ियों की बिक्री सुस्त ही रहती है। इसी सुस्त रुझान को लेकर ही गाड़ी कंपनियां और डीलर्स इस समय डिस्काउंट्स, ऑफर्स, एक्सचेंज ऑफर्स, मनी-बैक स्कीम्स और वाउचर्स जैसे कई प्रमोशनल प्रोग्राम लाते हैं।

पैसेंजर वीईकल्स (PVs) पर इस समय काफी डिस्काउंट मिल रहा है, एक्सचेंज ऑफर्स आ रहे हैं और कीमतों में भारी कटौती की जा रही है। इंड्स्ट्री ऑब्जर्वर्स के मुताबिक कार बिक्री में सुस्ती और स्टॉक में भारी संख्या में पड़ी कारों के चलते ही ग्राहकों को इतनी सौगातें मिल रही हैं। जून में इनकी खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 6.77 फीसदी और मासिक आधार पर 7.18 फीसदी गिरकर 2,81,566 यूनिट्स रह गई जबकि इंवेंटरी लेवल 62 दिनों से बढ़कर 67 दिनों के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। अब आगे की बात करें को ऑटो इंडस्ट्री अच्छी बारिश और बिक्री में जोरदार उछाल की उम्मीद कर रहा है।

मई से जुलाई के बीच सुस्त रहती है मांग

फेडेरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) के मुताबिक आमतौर पर मई, जून और जुलाई के पीरियड में गाड़ियों की बिक्री सुस्त ही रहती है। इसी सुस्त रुझान को लेकर ही गाड़ी कंपनियां और डीलर्स इस समय डिस्काउंट्स, ऑफर्स, एक्सचेंज ऑफर्स, मनी-बैक स्कीम्स और वाउचर्स जैसे कई प्रमोशनल प्रोग्राम लाते हैं। फाडा के प्रेसिडेंट मनीष राज सिंहानिया का कहना है कि इन प्रमोशनल प्रोग्राम के जरिए मई-जुलाई में डिमांड को बढ़ाने में मदद मिलती है। कॉम्पैक्ट कार और सेडान पर तो पहले भी डिस्काउंट्स और बाकी बेनेफिट्स दिए जा रहे थे लेकिन अब एसयूवी पर भी ये मिलने लगे। पिछले कुछ महीने से कार डीलर्स मॉडल के हिसाब से 10 हजार रुपये से लेकर 3.3 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रहे हैं।


ये ऑफर्स दे रही हैं कंपनियां

Maruti Suzuki India

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट कारों के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमतों में कटौती की है। एरेना शोरूमों मे यह ब्रेजा ऑटोमैटिक पर 10,000 रुपये, ऑल्टो K10 (वेरिएंट के अनुसार) पर 30,000-45,000 रुपये, एस-प्रेसो पर 35,000-40,000 रुपये, वैगनआर पर 30,000-40,000 रुपये, 10,000 रुपये की नकद छूट दे रही है। डीलर्स के मुताबिक ईको पर 20,000 रुपये और डिजायर पर 10,000-15,000 रुपये का भी डिस्काउंट है। यह 10,000-20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 2,000-5,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट (मॉडल के आधार पर) के अतिरिक्त है।

मारुति सुजुकी इग्निस और बलेनो पर 35,000-40,000 रुपये, फ्रोंक्स पर 22,500-35,000 रुपये, सियाज पर 20,000 रुपये, XL6 पर 20,000 रुपये, ग्रैंड विटारा (मिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड दोनों) पर 30,000-50,000 रुपये की नकद छूट भी दे रही है। इसके अलावा नेक्सा सीरीज के आउटलेट में एकमात्र लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर एसयूवी जिम्नी पर 3.3 लाख रुपये की नगद छूट दे रही है। यह 10,000-15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 2,100 रुपये ग्रामीण और 3,100 रुपये कॉरपोरेट छूट (मॉडल के आधार पर) के अतिरिक्त है। कुछ डीलर्स 5,000 रुपये का अतिरिक्त स्क्रैपेज बोनस भी दे रहे हैं।

Hyundai Motor India

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड Aura (पेट्रोल और सीएनजी दोनों) पर 10,000-30,000 रुपये, ग्रैंड आई10 निओस पर 15,000-35,000 रुपये, आई20 पर 20,000-35,000 रुपये, Verna पर 15,000 रुपये, Alcazar पर 55,000 रुपये, Tucson पर 50,000-2,00,000 रुपये और Kona पर 2,00,000 रुपये की छूट दे रही है। डीलर्स के मुताबिक हाल ही में Exter और वेन्यू जैसी इसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी पर भी क्रमशः 10,000 रुपये और 35,000-45,000 रुपये का कैश बेनेफिट्स मिल रहा है। यह एक्सचेंज पर दिए जाने वाले 10,000-30,000 रुपये (मॉडल के आधार पर) और कॉरपोरेट छूट के रूप में 3,000 रुपये के अतिरिक्त है। हालांकि प्रीमियम एसयूवी क्रेटा पर कोई डिस्काउंट ऑफर नहीं है।

Tata Motors

डीलर सूत्रों के मुताबिक टाटा मोटर्स टियागो पर 25,000-35,000 रुपये, टिगोर पर 25000-30,000 रुपये, अल्ट्रोज पर 15,000-25,000 रुपये, नेक्सॉन पर 20,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है। टियागो और टिगोर के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर 75,000-85,000 और नेक्सॉन ईवी पर 1.1 लाख रुपये तक का नकद फायदा भी उठा सकते हैं। ये छूट 10,000-30,000 रुपये के एक्सचेंज बेनेफिट और 3,000-8,000 रुपये के कॉरपोरेट डिस्काउंट (मॉडल के आधार पर) के अतिरिक्त है।

Mahindra & Mahindra

महिंद्रा ने हाल ही में XUV7OO की कीमतों में 2.2 लाख रुपये तक की कटौती की थी। यह बोलेरो नियो पर 90,000 रुपये (एक्सचेंज बोनस सहित) और XUV 4OO पर 1.5 लाख रुपये की नकद छूट दे रही है। डीलर सूत्रों के मुताबिक कुछ शहरों में थार और स्कॉर्पियो-एन के कुछ वेरिएंट पर सीमित ऑफर भी हैं। हालांकि नई XUV 3XO पर कोई ऑफर नहीं है।

NSE ने 1000 से अधिक शेयरों को कर दिया कोलेटरल लिस्ट से बाहर, समझें क्या है इस फैसले का मतलब

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jul 12, 2024 8:46 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।