Get App

China Visit: भारत दौरा रद्द कर चीन पहुंचे Elon Musk, पड़ोसी देश में क्या है Tesla का इरादा?

Tesla के सीईओ एलॉन मस्क अप्रैल के महीने में भारत आने वाले थे लेकिन उनकी भारत यात्रा रद्द हो गई थी। हालांकि अब जानकारी सामने आई है कि एलॉन मस्क चीन पहुंचे हैं एलॉन मस्क रविवार को एक अघोषित यात्रा पर बीजिंग पहुंचे

अपडेटेड Apr 28, 2024 पर 7:24 PM
Story continues below Advertisement
भारत दौरा रद्द कर Elon Musk चीन पहुंचे हैं।

टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क अप्रैल के महीने में भारत आने वाले थे लेकिन उनकी भारत यात्रा रद्द हो गई थी। हालांकि अब जानकारी सामने आई है कि एलॉन मस्क चीन पहुंचे हैं। एलॉन मस्क रविवार को एक अघोषित यात्रा पर बीजिंग पहुंचे, जहां उनके वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर फुल सेल्फ-ड्राइविंग सॉफ्टवेयर के रोलआउट और विदेशों में डेटा ट्रांसफर करने की अनुमति पर चर्चा करने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री से मुलाकात

चीन की मीडिया ने बताया कि उन्होंने बीजिंग में प्रधानमंत्री ली कियांग से मुलाकात की, जिसके दौरान ली ने मस्क से कहा कि चीन में टेस्ला के विकास को अमेरिका-चीन आर्थिक और व्यापार सहयोग का एक सफल उदाहरण माना जा सकता है। अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ने चार साल पहले अपने ऑटोपायलट सॉफ्टवेयर का सबसे ऑटोनोमस वर्जन फुल सेल्फ-ड्राइविंग या एफएसडी लॉन्च किया था, लेकिन ग्राहकों के आग्रह के बावजूद अभी तक इसे चीन में उपलब्ध नहीं कराया गया है, जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।


ड्राइविंग टेक्नोलॉजी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक सवाल के जवाब में मस्क ने कहा कि इस महीने टेस्ला चीन में ग्राहकों के लिए बहुत जल्द एफएसडी उपलब्ध करा सकता है। एक्सपेंग जैसे प्रतिद्वंद्वी चीनी वाहन निर्माता इसी तरह के सॉफ्टवेयर को लॉन्च करके टेस्ला पर बढ़त हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं जानकारी रखने वाले एक शख्स ने कहा कि मस्क अपनी ऑटोनोमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी के लिए एल्गोरिदम को प्रशिक्षित करने के लिए देश में एकत्र किए गए डेटा को विदेशों में ट्रांसफर करने की मंजूरी प्राप्त करना चाहता है।

ऑटो शो का दौरा

टेस्ला ने 2021 से अपने चीनी बेड़े के जरिए एकत्र किए गए सभी डेटा को चीनी नियामकों की आवश्यकता के अनुसार शंघाई में संग्रहीत किया है और संयुक्त राज्य अमेरिका में वापस ट्रांसफर नहीं किया है। चीन के रेडियो के जरिए कहा गया था कि ली ने बीजिंग में चल रहे ऑटो शो का दौरा किया था और टिप्पणी की थी कि कैसे चीन के स्मार्ट नई ऊर्जा वाहन (एनईवी) क्षेत्र ने बाजार में अग्रणी स्थान हासिल किया है और देश को इस पर काम करना होगा। कठिन और इसके फायदे बनाए रखें।

इलेक्ट्रिक वाहन

सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने सरकारी अधिकारी रेन होंगबिन से भी मुलाकात की, जो बीजिंग ऑटो शो के आयोजक, चाइना काउंसिल फॉर द प्रमोशन ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड के प्रमुख हैं। सरकारी मीडिया से जुड़े एक उपयोगकर्ता द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में मस्क ने कहा, "चीन में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रगति करते हुए देखना अच्छा है। भविष्य में सभी कारें इलेक्ट्रिक होंगी।"

पीएम मोदी से होनी थी मुलाकात

मस्क ने शंघाई में सात अरब डॉलर के निवेश से एक ईवी संयंत्र स्थापित किया था, जिसके बाद से उनकी टेस्ला ईवी चीन में लोकप्रिय हो गई है। इस संयंत्र में उत्पादन 2020 में शुरू हो गया था। मस्क ने हाल ही में भारत की प्रस्तावित यात्रा टाल दी थी। भारत में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर देश में टेस्ला का कारखाना शुरू करने की योजनाओं पर बात करने वाले थे। मस्क बीजिंग का दौरा तब कर रहे हैं जब चीन में उनके टेस्ला बाजार को स्थानीय ईवी वाहनों की बढ़ती बिक्री से खतरा है।

कड़ी प्रतिस्पर्धा

ऑस्टिन (टेक्सास) की कंपनी टेस्ला को पिछले कुछ वर्षों में चीनी ईवी निर्माताओं से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा है। कंपनी ने चीन के प्रीमियम ईवी खंड में अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखने के लिए अपने शंघाई में बने वाहनों की कीमतों में छह प्रतिशत तक की कटौती की है। मस्क की हालिया चीन यात्रा बीजिंग वाहन प्रदर्शनी - 2024 के आसपास ही हो रही है। यह प्रदर्शनी गुरुवार को शुरू हुई थी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 28, 2024 7:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।