Auto Sector: केंद्र सरकार ने हाल ही में E-Vehicle Policy को मंजूरी दी है। वहीं देश में ऑटो सेक्टर इन दिनों काफी उछाल पर है। साथ ही ईवी मार्केट में भी उछाल देखने को मिल रहा है। ऐसे समय में जब महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम), टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड और एमजी मोटर इंडिया (आंशिक रूप से जेएसडब्ल्यू समूह के स्वामित्व वाली) जैसे वाहन निर्माता देश में अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) उत्पादन को बढ़ावा दे रहे हैं, इस बीच इंडस्ट्री के विश्लेषकों के अनुसार, बैटरी चालित यात्री कारों के लिए नई नीति से टेस्ला, BYD, विनफास्ट ऑटो, फिस्कर आदि जैसे Foreign Original Equipment Manufacturers (OEMs) को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।